NEWS

सातों शवों का पोस्टमार्टम, ट्रक चालक पर मुकदमा दर्ज

एकसाथ उठी सात अर्थियां, गांव में पसरा मातम
हनुमानगढ़। मेगा हाइवे पर गांव लखूवाली व शेरगढ़ के बीच ट्रोले व कार की हुई भीषण भिड़ंत में जान गंवाने वाले कार सवार एक ही परिवार के सात जनों के शवों का रविवार को पोस्टमार्टम हुआ। टाउन के राजकीय जिला चिकित्सालय के मोर्चरी कक्ष में रखे सातों शव टाउन थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम की कार्यवाही करवा परिजनों को सौंप दिए। रविवार को मृतक के परिजन की ओर से ट्रोला चालक के खिलाफ वाहन को तेज गति व लापरवाही से चलाकर दुर्घटनाकारित करने के आरोप में टाउन पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया। रविवार को गांव नौरंगदेसर में एक ही घर से एकसाथ सात अर्थियां उठी तो हर आंख नम हो गई। गांव की कल्याण भूमि में सातों शवों का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार हुआ। घटना का पता चलने के बाद से ही पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। इस भयानक हादसे में दो भाइयों, उनकी माता, पत्नियों व दो बच्चों की मौत हो गई थी। जबकि दो गंभीर घायल बच्चों को बीकानेर रेफर कर दिया। पुलिस के अनुसार हरभजन सिंह पुत्र भग्गासिंह निवासी नौरंगदेसर ने लिखित रिपोर्ट पेश की कि उसके दोनों भतीजे खुशविन्द्र सिंह व रामपाल सिंह पुत्र गुरबचन सिंह शनिवार को घर से करीब चार किलोमीटर दूर तक आदर्शनगर स्थित रिश्तेदारी में होने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लेने परिवार के सदस्यों के साथ कार में गए थे। कार में कुल 9 परिवारिक सदस्य सवार थे। कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद जब वे वापस घर लौट रहे थे तो रात्रि करीब 10 बजे शेरगढ़ से निकलते ही गांव नौरंगदेसर से पहले अपनी दिशा छोड़ते हुए गलत दिशा में आए ट्रक नम्बर आरजे 31 जीबी 1427 की भिड़न्त कार से हो गई। हादसे में कार सवार गुरबचन सिंह की पत्नी परमजीत कौर (60), पुत्र रामपाल सिंह (36), पुत्रवधू रीमा (35), पौत्री रीत (12), दूसरे बेटे खुशविन्द्र सिंह (30), पुत्रवधू परमजीत कौर (22) व पौत्र मनजोत (5) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गुरबचन सिंह के पौत्र आकाशदीप (14) व पौत्री मनराज कौर (2) गंभीर घायल हो गए। इन दोनों को जिला अस्पताल से बीकानेर रेफर कर दिया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जांच थाना प्रभारी वेदपाल शिवराण कर रहे हैं। गौरतलब है कि गांव नौरंगदेसर निवासी गुरबचन सिंह के परिवार के सदस्य रविवार रात्रि को आदर्शनगर से वापस लौटते समय शेरगढ़ से निकलते ही अपने गांव पहुंचने से पहले हादसे का शिकार हो गए। कार सामने से आ रहे ट्रोले से टकरा गई। इससे तीन बच्चों सहित 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 2 गंभीर घायल बच्चों को बीकानेर रेफर किया गया। हादसा इतना भयावह था कि कार पूरी तरह से पिचक गई और अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कार के हिस्से दूर तक बिखर गए। हादसे की सूचना मिलने पर एसपी डॉ. राजीव पचार, सीओ अरविंद बेरड़, टाउन थाना प्रभारी वेदपाल शिवराण मौके पर पहुंचे। इस हादसे में गुरबचन सिंह के केवल एक पौत्र आकाशदीप और अबोध पौत्र मनराज कौर ही बचे हैं, जिन्हें बीकानेर रेफर किया गया है।

Naad News
Author: Naad News

Leave a Comment

READ MORE

What does "money" mean to you?
  • Add your answer