NEWS

ड्राई डे के चलते सील की शराब दुकानें

हनुमानगढ़। विधानसभा चुनाव के चलते घोषित किए गए ड्राई डे के तहत आबकारी विभाग की ओर से जिले में संचालित शराब की सभी 360 दुकानें सील कर दी गई हैं। ड्राई डे की पालना के लिए आबकारी विभाग की टीमों की ओर से लगातार गश्त की जा रही है। शराब की दुकानें मतदान के दिन यानि 25 नवम्बर की शाम 6 बजे तक बंद रहेंगी। जिला आबकारी अधिकारी संजीव पटावरी ने बताया कि विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए ड्राई डे घोषित किया गया है। इसके लिए विभाग की छह टीमें बनाई गई हैं। ड्राई डे की पालना के लिए शराब की सभी दुकानें सील की गई हैं। लगातार गश्त की जा रही है। टाउन में गुरुवार रात्रि को एक मुकदमा दर्ज किया गया है। आदेशों की सख्ती से पालना करवाई जा रही है। पटावरी ने बताया कि जिले में शराब की कुल 360 दुकानों को सील किया गया है। शराब की दुकानें मतदान के दिन यानि 25 नवम्बर की शाम 6 बजे तक बंद रहेंगी। सभी पीओ को सख्ती से ड्राई डे की पालना के निर्देश दिए गए हैं। सूचना पर कार्यवाही की जाएगी।

Naad News
Author: Naad News

Leave a Comment

READ MORE

What does "money" mean to you?
  • Add your answer