NEWS

अश्व मेले में बढऩे लगी रौनक

– दूर-दराज से अश्वों के साथ पहुंच रहे अश्व पालक
हनुमानगढ़। जंक्शन में नवां बायपास मार्ग स्थित पशु मेला ग्राउंड में जिला अश्व पालक समिति की ओर से आयोजित किए जा रहे 18वें भटनेर अश्व मेले में मंगलवार को दूसरे दिन भी दूर-दराज से अश्व पालकों का अपने अश्वों के साथ आना जारी रहा। समिति की ओर से अश्वों के लिए मेला ग्राउंड में नगर परिषद के सहयोग से व्यवस्थाएं की जा रही हैं। जिला अश्व पालक समिति के सदस्य सत्यदेव सुथार ने बताया कि पशु चिकित्सक डॉ. विजेंद्र देसवाल, लक्ष्मण कुमार की ओर से प्रत्येक अश्व की जांच की जा रही है। मेले में पंजाब, हरियाणा, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र एवं राजस्थान से अश्व पालक अपने अश्वों के साथ आ रहे हैं। अश्व मेला 17 दिसम्बर तक चलेगा। 14 दिसम्बर को छोटी चाल, रेवल चाल, नृत्य प्रतियोगिता, 15 दिसम्बर को रिंग दूधिया दांत बच्छेरा-बच्छेरी नुकरा, मारवाड़ी, 16 दिसम्बर को दो दांत बच्छेरा-बच्छेरी, 17 दिसम्बर को फाइनल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण 13 दिसम्बर से शुरू होगा।

Naad News
Author: Naad News

Leave a Comment

READ MORE

What does "money" mean to you?
  • Add your answer