NEWS

बिना अनुमति फोटो-वीडियो फेसबुक पर अपलोड करने का आरोप

– शिकायत करने पर की मारपीट व धक्का-मुक्की
हनुमानगढ़। बिना अनुमति फोटो-वीडियो फेसबुक पर अपलोड करने व शिकायत करने पर मारपीट और धक्का-मुक्की करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पेशे से अधिवक्ता युवती की ओर से भिरानी पुलिस थाना में मां-बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार रीटा (32) पुत्री लीलूराम जाट निवासी डाबड़ी ने लिखित रिपोर्ट के जरिए मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि वह भादरा कोर्ट में अधिवक्ता है। गांव डाबड़ी के ही सोनू पुत्र खेताराम जाट का मकान उसके भूखण्ड के पास स्थित है। सोनू व उसका परिवार उसके भूखण्ड पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसा करने पर उनको कई बार समझाया पर वे लोग नहीं माने। सोनू हर समय उसके भूखण्ड में घुसकर वीडियो और फोटो बनाता है। उन फोटो और वीडियो को बिना अनुमति के फेसबुक पर अपलोड करता है। गत दिनों जब उसने इस पर आपत्ति की तो सोनू अपने घर में चला गया। तब उसने यह बातें सोनू की माता ज्ञानादेवी व पिता खेताराम को बताई। यह बात सुनकर सोनू की माता ज्ञानादेवी आवेश में आ गई और उसके साथ मारपीट और धक्का-मुक्की की। इसके घटना के बाद जब उसका भाई भूखण्ड में गया तो उसकी भी वीडियो और फोटो बनाकर फेसबुक पर डाल दी। सोनू ने कहा कि वे उन्हें जानते नहीं। उनकी पहुंच ऊपर तक है। उसके व उसके परिवार पर झुठा मुकदमा दर्ज करवाकर नौकरी से निकलवा देंगे एवं जेल भिजवा देंगे। रीटा के अनुसार सोनू की ओर से उसके भाई की व्यक्तिगत तस्वीरों को अपने फेसबुक अकाउंट पर अपलोड किया जा रहा है जो उसके भाई के साथ-साथ देश की सुरक्षा के लिए घातक है। पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल जगदीश सिंह के सुपुर्द की है।

Naad News
Author: Naad News

Leave a Comment

READ MORE

What does "money" mean to you?
  • Add your answer