NEWS

जानिए किस अनुभवी खिलाडी को अक्षर पटेल की जगह मिली विश्व कप टीम में जगह!

नई दिल्ली। देश के खेल प्रेमियों के लिए सबसे बड़ा महाकुम्भ शुरू होने में कुछ ही समय बचा है. जिस देश में क्रिकेट एक धर्म की तरह है वहां विश्वकप का आयोजन एक बड़े महाकुम्भ की तरह ही है. भरगल ताज़ा खबर ये है कि 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले विश्व कप से ठीक पहले भारतीय टीम में एक परिवर्तन किया गया है. टीम में अक्षर पटेल की जगह रविचंद्रन अश्विन को शामिल किया गया है. अब भारतीय टीम में इन खिलाडियों को शामिल किया गया है. रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन ,सूर्यकुमार यादव। उल्लेखनीय है कि अब किसी भी देश को अपनी टीम में बदलाव करने के लिए पहले आईसीसी से इजाजत लेनी होगी। 28 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया ने भी अपन टीम में एक परिवर्तन करते हुए ऑलराउंडर एश्टन एगर की जगह बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को शामिल किया है।

विश्व कप के 13वें संस्करण की शुरुआत पांच अक्तूबर को होगी। फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा। विश्व कप में इस बार 10 टीमें हिस्सा लेंगी।
2019 वनडे विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हराकर खिताब जीता था। इस बार जोस बटलर की अगुआई में यह टीम अपने खिताब की रक्षा करने उतरेगी। अब तक सभी 10 टीमों ने अपनी-अपनी टीमों की घोषणा कर दी है। 28 सितंबर टीमों में बदलाव करने की आखिरी तारीख थी।

Naad News
Author: Naad News

Leave a Comment

READ MORE

What does "money" mean to you?
  • Add your answer