NEWS

पिता ने अन्य के साथ मिलकर बेटे पर किया हमला

– मारपीट कर छीना मोबाइल फोन और नकदी, मुकदमा दर्ज
हनुमानगढ़। अपने बेटे को बच्चों सहित घर से निकालने वाले एक पिता ने कुछ जनों के साथ मिलकर अपने बेटे पर हमला कर दिया। मारपीट कर चोटें मारी और मोबाइल फोन व नकदी छीन ली। इस संबंध में बेटे ने जंक्शन पुलिस थाना में अपने पिता सहित तीन जनों के खिलाफ नामजद व आधा दर्जन अन्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार इंसाफ अली (35) पुत्र खुदाबक्श निवासी चक 6-8 एलएलडब्ल्यू ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि वह ट्रक चलाता है और अपने माता-पिता से अलग रहता है। गांव नवां में रहने वाले उसके पिता खुदाबक्श ने करीब 4 साल पूर्व उसे व उसके बच्चों को घर से निकाल दिया था। सम्पति में से कोई हिस्सा नहीं दिया। जब वह अपने हिस्से की सम्पति मांगता है तो उसका पिता गालियां निकालता है व मारने की धमकी देता है। रविवार की शाम करीब 6 बजे वह अपना ट्रक संगरिया रोड पर गांव नवां के नजदीक स्थित अपना होटल पर खड़ा कर घर की तरफ गांव नवां में से होकर जा रहा था। गांव नवां में उसके पिता खुदाबक्श के अलावा कालू खां पुत्र सफी मोहम्मद निवासी किकरवाली, साहिल खां पुत्र अलादिता निवासी रोड़ांवाली व 6 अन्य व्यक्ति मिले जो तीन मोटर साइकिलों पर सवार थे। इनके हाथों में कुल्हाड़ी, कापा, डंडे आदि थे। सभी ने उसे घेर लिया और जानलेवा हमला करते हुए मारपीट करने लगे। उसके सिर, हाथ, पैर पर कुल्हाड़ी से वार कर चोटें मारी। मौके पर आए गांव के लोगों ने बीच-बचाव कर उसे छुड़ाया। इस पर उसके पिता सहित अन्य लोग मारपीट कर उसका मोबाइल फोन एवं 18 हजार रुपए की नकदी छीनकर वहां से फरार हो गए। सिर एवं हाथ, पैर पर गंभीर चोट लगने के कारण उसे टाउन के राजकीय जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। इंसाफ अली के कारण यह लोग पूर्व में भी दो-तीन बार उस पर जानलेवा हमला कर चुके हैं। अब भी वे उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। भविष्य में कोई भी अनहोनी कर सकते हैं। इन लोगों से उसे जान-माल का खतरा बना हुआ है। पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई दलीपसिंह को सौंपी है।

Naad News
Author: Naad News

Leave a Comment

READ MORE

What does "money" mean to you?
  • Add your answer