NEWS

अवैध शराब लदा कैंटर पकड़ा, चालक को किया गिरफ्तार

– 925 कार्टून में रखे 44 हजार 400 पव्वे अवैध देसी शराब जब्त
हनुमानगढ़। पल्लू थाना पुलिस ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर की जा रही नाकाबंदी के दौरान अवैध शराब लदा कैंटर पकड़ा। मौके से चालक को गिरफ्तार कर कैंटर में 925 कार्टून में रखे 44 हजार 400 पव्वे अवैध देसी शराब जब्त की। पुलिस राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान में जुटी है। पुलिस के अनुसार पल्लू थाना प्रभारी एसआई विजेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम ने शनिवार देर रात्रि को पल्लू में अर्जुनसर तिराहा पर नाकाबंदी कर रखी थी। नाकाबंदी के दौरान पुलिस टीम ने कैंटर नम्बर आरजे 29 जीए 2155 को रूकवाकर तलाशी ली तो उसमें 925 गत्ता कार्टून में रखे अवैध देसी शराब के 44 हजार 400 पव्वे मिले। पुलिस ने अवैध देसी शराब बरामद कर कैंटर चालक रामुतार सोलंकी (30) पुत्र लालाराम खटीक निवासी हमीरपुर पीएस हरसोरा जिला कोटपुतली बहरोड़ को गिरफ्तार कर कैंटर सीज करने की कार्यवाही की। प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान रावतसर थाना प्रभारी अरुण चौधरी को सौंपा गया। कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी एसआई विजेन्द्र शर्मा, कांस्टेबल रामधन, मुकेश कुमार व हरदयाल शामिल थे। दूसरी कार्यवाही में पल्लू थाना के एएसआई शिशराम ने शनिवार रात्रि को पुलिस टीम के साथ गश्त के दौरान लूणासर से स्वरूपदेसर मार्ग से परसूराम (22) पुत्र भैराराम मेघवाल निवासी मालासर पीएस पल्लू के कब्जा से 96 पव्वे अवैध देसी शराब बरामद कर परसूराम को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ राजस्थान आबकारी अधिनियम में प्रकरण दर्ज किया गया है। अनुसंधान थाना प्रभारी एसआई विजेन्द्र शर्मा कर रहे हैं।

Naad News
Author: Naad News

Leave a Comment

READ MORE

What does "money" mean to you?
  • Add your answer