NEWS

मुकदमा वापस लेने के लिए दबाव बनाने का आरोप

– ठगी मामले में नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
हनुमानगढ़। सदर पुलिस थाना में धोखाधड़ी के आरोप में दर्ज मुकदमे में नामजद आरोपियों पर मुकदमा वापस लेने के लिए परिवादी पर दबाव बनाने का आरोप लगा है। परिवादी ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक के नाम अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर इसकी शिकायत करते हुए जांच अधिकारी को आरोपियों की गिरफ्तारी करने के लिए आदेश देने की मांग की। गांव धोलीपाल निवासी मनजीत सिंह पुत्र मलकीत सिंह जटसिख हाल एसपी ऑफिस के सामने, गोयल ई-मित्र के ऊपर, हनुमानगढ़ जंक्शन ने बताया कि उसने देवीलाल उर्फ बिन्दर पुत्र भूराराम निवासी इन्द्रपुरा, प्रेमपाल पुत्र चेतनराम एवं मनीषा पुत्री प्रेमपाल निवासी वार्ड 3, गांव सतीपुरा के खिलाफ सदर पुलिस थाना में 2 नवम्बर को धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाया था। इन तीनों ने मिलकर नौकरी में बहाल करवाने का झांसा देकर 18 जनवरी को फर्जी बहाली का आदेश दिखाकर व कूटरचित दस्तावेज तैयार कर, गृह मंत्रालय राजस्थान सरकार की मोहर व डिस्पेच नम्बर दिखाकर धोखाधड़ी कर लाखों रुपए हड़प लिए। इस मुकदमे की जांच एएसआई लालचंद कर रहे हैं। परन्तु अभी तक पुलिस की ओर से नामजद आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया। आरोपी खुले घूम रहे हैं। इस कारण उसे जान-माल का खतरा बना हुआ है। मनजीत सिंह के अनुसार आरोपियों की राजनीतिक पहुंच है। राजनैतिक दबाव के कारण जांच अधिकारी की ओर से आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जा रही। न ही उसे सन्तोषजनक जवाब दिया जा रहा है। उसकी ओर से आरोपियों के खिलाफ जांच अधिकारी को काफी एविडेंस देने के बावजूद भी आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जा रही। आरोपी मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाने के लिए अलग-अलग व्यक्तियों से फोन करवाकर तथा स्वयं भी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। अगर भविष्य में उसे किसी प्रकार की जनहानि होती है तो उसकी जिम्मेदारी आरोपियों के साथ प्रशासन की होगी। मनजीत सिंह ने उसकी ओर से दर्ज करवाए गए मुकदमे में नामजद आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने के आदेश जांच अधिकारी को देने की मांग की।

Naad News
Author: Naad News

Leave a Comment

READ MORE

What does "money" mean to you?
  • Add your answer