NEWS

700 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) प्रकरण में वांछित मुख्य आरोपी गिरफ्तार

हनुमानगढ़। टाउन थाना पुलिस ने 700 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) प्रकरण में वांछित मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। मुकदमा में अनुसंधान जारी है। टाउन पुलिस थाना प्रभारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि 3 नवम्बर को थाना की एसआई कल्पना के नेतृत्व में गश्त कर रही पुलिस टीम ने प्रकाश भाट पुत्र बनवारीलाल भाट निवासी वार्ड 6 बरकत कॉलोनी टाउन को 700 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) सहित गिरफ्तार किया था। एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। गिरफ्तारशुदा आरोपी प्रकाश भाट ने चिट्टा (हेराइन) दिल्ली में नाइजीरियन पीटर से खरीद कर लाना बताया। इस पर वांछित नाइजीरियन पाब्लो उर्फ पीटर को द्वारका से गिरफ्तार किया कर पीसी रिमाण्ड हासिल किया गया। मुकदमा के अनुसंधान से बाबू खान की संलिप्तता पाए जाने पर मुख्य आरोपी बाबू खान (28) पुत्र नानू खान निवासी वार्ड नम्बर 39 प्रेमनगर टाउन को रविवार को गिरफ्तार किया गया है। थाना प्रभारी के अनुसार 1 करोड़ 40 लाख रुपए कीमत की 700 ग्राम हेरोइन बरामदगी के मामले में यह बात सामने आई है कि प्रकाश भाट के साथ बाबू खान भी था। बाबू खान को सोमवार को कोर्ट में पेश कर पांच दिन का पीसी रिमांड मंजूर करवाया है। वहीं नाइजीरियन पाब्लो उर्फ पीटर को भी कोर्ट में पेश कर पांच दिन का रिमांड बढ़वाया गया है। दोनों से पूछताछ कर चिट्टा तस्करी के कारोबार से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी वेदपाल शिवराण, कांस्टेबल योगेन्द्र और प्रदीप सिंह शामिल थे।

Naad News
Author: Naad News

Leave a Comment

READ MORE

What does "money" mean to you?
  • Add your answer