NEWS

दूसरे दिन इंटरेक्टिव व स्पोट्र्स सेशन का आयोजन

– एनएसएस शिविर के तीसरे दिन होगी नवीन शिक्षा नीति पर कॉन्फ्रेंस
हनुमानगढ़। टाउन के राजकीय नेहरू मेमोरियल स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाइयों का सात दिवसीय विशेष शिविर चल रहा है। 26 दिसम्बर तक आयोजित किए जाने वाले एनएसएस शिविर के दूसरे दिन गुरुवार को इंटरेक्टिव सत्र का आयोजन किया गया। इसके तहत स्वयंसेवक अपने साथ कोई फोटो या आइडिया लेकर आए और उन्हें एक-दूसरे के साथ शेयर किया। इस सेशन के बाद स्पोट्र्स का सेशन हुआ। इसमें खो-खो खेल का आयोजन करवाया गया। शिविर के तीसरे दिन शुक्रवार को नवीन शिक्षा नीति पर कॉन्फ्रेंस होगी। इसके बाद स्वयंसेवकों को गोद लिए गए गांवों व बस्तियों में जाकर ग्रामीणों व स्कूली से बातचीत कर समाज में स्वयंसेवकों का जुड़ाव करवाया जाएगा। एनएसएस प्रभारी अनमोल शर्मा ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय शिविर आयोजित किया जा रहा है। इसके जरिए प्रयास किया जाता है कि सात दिनों में शिक्षा व खेलों से जुड़ी अलग-अलग तरह की गतिविधियां करवाई जाएं। इसके पीछे का मुख्य उद्देश्य बच्चों को समाज से जोडऩा, समाज के लिए कुछ अच्छा करने की बात सीखने के साथ-साथ सर्वांगीण विकास है। इन शिविरों के जरिए बच्चा बाहर जाता है। शैक्षणिक भ्रमण पर जाता है। ग्रुप में खेलता है और खाना बनाता है तो इससे बच्चे की हिचक दूर हो जाती है। वह कई तरह की चीजें सीखता है। सबसे बड़ी बात उसमें सहयोग की भावना का विकास होता है। इसलिए शिविर में हिस्सा लेने वाले बच्चों को अलग-अलग ग्रुपों में बांटकर टास्क दिया जाता है। एनएसएस कैलेण्डर के बारे में इन्हें जानकारी दी जा रही है। सभी बच्चों को अलग-अलग दिन के बारे में अलग-अलग प्रोजेक्ट दिए गए हैं ताकि वे अलग-अलग कार्य करें। उन्होंने बताया कि इस तरह के शिविरों के पीछे का उद्देश्य एक ही है और वह है बच्चों को अच्छा नागरिक बनाना ताकि समाज और देश में उन्नति हो सके, अच्छे विचार आ सकें और सभ्य समाज की स्थापना की जा सके।

Naad News
Author: Naad News

Leave a Comment

READ MORE

What does "money" mean to you?
  • Add your answer