NEWS

दुष्कर्म पीडि़ता बोली, न्याय न मिला तो जयपुर तक निकालूंगी पैदल न्याय यात्रा

– आरोपी निलंबित क्षेत्रीय वन अधिकारी को गिरफ्तार करने की मांग
हनुमानगढ़। निलंबित क्षेत्रीय वन अधिकारी के खिलाफ रावतसर पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाने वाली दुष्कर्म पीडि़ता ने आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर रावसतर से जयपुर तक पैदल न्याय यात्रा निकालने की चेतावनी दी है। दुष्कर्म पीडि़ता ने पुलिस प्रशासन को 17 दिसम्बर तक का अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि यदि इस दिन तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जाता है तो वह 18 दिसम्बर को हरी खेजड़ी का पौधा अपने साथ लेकर जयपुर मुख्यमंत्री कार्यालय के लिए पैदल रवाना होगी। मंगलवार को दुष्कर्म पीडि़ता ने जिला कलक्टर के जरिए मुख्यमंत्री कार्यालय को इस संबंध में ज्ञापन प्रेषित किया। रावतसर थाना क्षेत्र की युवती ने आरोप लगाया कि निलंबित क्षेत्रीय वन अधिकारी रणवीर सिंह मील ने नौकरी दिलाने का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इस संबंध में उसने 21 नवम्बर को रावतसर पुलिस थाना में रणवीर मील के खिलाफ दुष्कर्म के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाया था। मुकदमा में नामजद रणवीर सिंह पुलिस एवं प्रशासन में बहुत प्रभाव रखता है। इस कारण मुकदमा दर्ज करवाने के बीस दिन से अधिक बीतने के बावजूद भी राजनैतिक प्रभाव की वजह से एवं पुलिस की मिलीभगत की बदौलत आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ है। रणवीर मील की ओर से उसे बार-बार आर्थिक प्रलोभन देकर सामाजिक दबाव बनाकर राजीनामा करने का प्रयास किया जा रहा है। वह दिहाड़ी मजदूरी कर अपना जीवन-यापन करती है तथा लोकलाज के लिहाज से आरोपी के दबाव से परेशान है। युवती के अनुसार उसे भारतीय कानून पर पूर्ण भरोसा है। इसकी बदौलत ही उसने रणवीर मील के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का साहस किया। वह आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई बार पुलिस के आला अधिकारियों से गुहार लगा चुकी है परन्तु अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई। इससे क्षुब्ध होकर उसके दिमाग में कई बार जीवन लीला समाप्त करने की बात आई लेकिन फिर सोचा कि अगर इस प्रकार से ऐसे अपराधियों को बिना सजा दिलाए हार मान ली तो ऐसे अपराधी भविष्य में भी इसी प्रकार के अनैतिक अपराध किसी अन्य अबला के साथ दोहराएंगे। इसलिए ऐसे अपराधी को सजा अवश्य मिलनी चाहिए। इसलिए वह अपराध का अन्त करने के लिए तथा ऐसे अपराधी को सजा दिलाने के लिए मजबूती से संघर्ष करेगी। युवती ने चेतावनी दी कि अगर नामजद आरोपी रणवीर मील की 17 दिसम्बर तक गिरफ्तारी नहीं हुई तो वह न्याय प्राप्ति के लिए रावतसर उपखण्ड से 18 दिसम्बर की सुबह 11.15 बजे हरी खेजड़ी का पौधा लेकर जयपुर स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय के लिए पैदल रवाना होगी। इस न्याय यात्रा का सारा खर्चा वह स्वयं वहन करेगी। रात्रि विश्राम व खाना आदि की व्यवस्था भी वह स्वयं करेगी। युवती ने 17 दिसम्बर तक आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित करवाने की गुहार लगाई ताकि उसे सर्द ऋतु में जयपुर तक पैदल न जाना पड़े। पीडि़ता की ओर से सौंपे गए मांगपत्र में कहा गया है कि उसकी प्रस्तावित न्याय यात्रा को रोकने का आरोपी पक्ष की ओर से प्रयास किया जाएगा। इसलिए न्याय यात्रा में पूर्ण सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन की ओर से पुलिस एवं स्वास्थ्य के लिए चिकित्सक की व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश दिए जाएं। साथ ही पीडि़ता ने कहा कि वह केवल हरी खेजड़ी का पौधा लेकर साथ चलेगी। अगर आमजन इस न्याय यात्रा में उसके साथ चलता है तो चल सकता है। पीडि़ता की ओर से मांगपत्र की प्रतिलिपि राज्यपाल, पुलिस महानिदेशक राजस्थान पुलिस जयपुर, पुलिस महानिदेशक (विजिलेंस) पीएचक्यू जयपुर, पुलिस महानिरीक्षक व पुलिस अधीक्षक को भी प्रेषित की गई है।

Naad News
Author: Naad News

Leave a Comment

READ MORE

What does "money" mean to you?
  • Add your answer