NEWS

पुलिस थाना में हो रही पंचायती के दौरान दो पक्षों में विवाद, परस्पर मुकदमे दर्ज

– भाजयुमो पंजाब के सचिव व उनकी सिक्योरिटी में तैनात पुलिस जवानों के साथ भी मारपीट का आरोप
हनुमानगढ़। महिला पुलिस थाना में दर्ज एक मुकदमे के संबंध में पंचायती करने आए दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि बात मारपीट तक पहुंच गई। इस संबंध में मंगलवार की देर रात दोनों पक्षों की ओर से जंक्शन पुलिस थाना में परस्पर मुकदमे दर्ज करवाए गए हैं। पुलिस के अनुसार दलजीत सिंह (56) पुत्र बलकार सिंह जटसिख निवासी गांव मराड़ तहसील सादिक जिला फाजिल्का फरीदकोट ने लिखित रिपोर्ट दी कि वे मंगलवार को किसी मुकदमे में वार्ता के लिए हनुमानगढ़ जंक्शन के महिला पुलिस थाना आए हुए थे। पुलिस थाना में सुखविन्द्र सिंह, मनी उर्फ आकाशदीप, राजू, लवी, चन्ना, लम्बू व किरण कौर उसके साथ मारपीट की व धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाई। दूसरे पक्ष की तरफ से मोनासिंह (24) पुत्र सुखविन्द्र सिंह निवासी चक बुड़सिंहवाला पीएस हनुमानगढ़ टाउन ने मुकदमा दर्ज करवाया कि अर्शदीप, दलजीत सिंह, गौरव कक्कड़, सलीम, दो गनमैन वगैरा ने उसके साथ मारपीट की और धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाई। दोनों मुकदमों की जांच एएसआई रोहताश कुमार कर रहे हैं। उधर, पंजाब पुलिस के एक हैड कांस्टेबल की ओर से इस घटनाक्रम को लेकर राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाने के लिए बुधवार को जंक्शन पुलिस थाना में परिवाद सौंपा गया। बलजिन्द्र पाल पुत्र ओमप्रकाश निवासी शहीद भगतसिंह नगर, सरकारी आईटीआई के पास, मोगा पंजाब ने लिखित रिपोर्ट दी कि वह फरीदकोट पंजाब में हैड कांस्टेबल के पद पर तैनात है। उसकी व सहायक उप निरीक्षक राजेन्द्र सिंह की ड्यूटी भारतीय जनता युवा मोर्चा पंजाब के सचिव गौरव कक्कड़ की सिक्योरिटी में लगी हुई है। मंगलवार को वह व राजेन्द्र सिंह, गौरव कक्कड़ के साथ हनुमानगढ़ जंक्शन के महिला पुलिस थाना में दलजीत सिंह, अर्शदीप सिंह व कुलदीप सिंह के साथ किसी मामले में आए हुए थे। गौरव कक्कड़ महिला पुलिस थाना में बने हुए परामर्श केन्द्र में अर्शदीप सिंह के खिलाफ उसकी पत्नी की ओर से दर्ज करवाये गए मुकदमे के संबंध में वार्ता कर रहे थे। तभी शाम करीब 4.30 बजे सुखमन्द्र सिंह, मणी उर्फ आकाशदीप, जसकरण सिंह, राजू, लवी, चन्ना, लम्बू व किरण कौर वहां आए और गौरव कक्कड़ व दलजीत सिंह, अर्शदीप सिंह पर हमला कर दिया। जसकरण व लम्बू ने दलजीत सिंह की बेइज्जती करने, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आश्य से पगड़ी उतार दी। सुखमन्द्र सिंह, राजू, चन्ना व अन्य ने जसकरण सिंह, अर्शदीप सिंह व गौरव कक्कड़ के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। वह व राजेन्द्र सिंह अपनी सरकारी ड्यूटी के अन्तर्गत गौरव कक्कड़ की सुरक्षा करने लगे तो इन लोगों ने सरकारी कार्य करने में बाधा उत्पन्न की तथा मारपीट की। मारपीट करने से सहायक उप निरीक्षक राजेन्द्र सिंह, दलजीत सिंह, अर्शदीप सिंह व गौरव कक्कड़ के चोटें लगी।

Naad News
Author: Naad News

Leave a Comment

READ MORE

What does "money" mean to you?
  • Add your answer