NEWS

अण्डों के रुपए मांगे तो हुए नाराज, की मारपीट, छीने रुपए

– एक नामजद व दो अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज
हनुमानगढ़। अण्डों की रेहड़ी पर अण्डे खाने वाले तीन जनों को रेहड़ी लगाने वाले युवक की ओर से रुपए मांगना इतना नागवार गुजरा कि तीनों ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी। जेब में रखे रुपए भी छीन लिए। मारपीट में चोटें लगने से रेहड़ी लगाने वाला युवक घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इस संबंध में भिरानी पुलिस थाना में एक नामजद व दो अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार सुभाष चन्द्र (37) पुत्र मंगतूराम मेघवाल निवासी गांव जोगीवाला ने लिखित रिपोर्ट पेश की कि उसका छोटा भाई कृष्णचन्द्र गांव में संजय ख्यालिया की दुकान के आगे अण्डों की रेहड़ी लगाता है। रविवार की शाम को कृष्णचन्द्र अपनी रेहड़ी के पास खड़ा था तभी गांव के लाला पुत्र बलवीर धाणक व दो अन्य लडक़े वहां आए जो शराब के नशे में थे। इन्होंने उसके भाई को कहा कि वह उन्हें अण्डे खिलाए। अण्डे खिलाने के बाद जब उसके भाई ने पैसे मांगे तो उन लोगों ने कहा कि तेरी पैसे मांगने की हिम्मत कैसे हुई, तूं हमें 500 रुपए दे, हमें शराब खरीदनी है। उसके भाई की ओर से मना करने पर उन लोगों ने कृष्णचन्द्र के साथ लड़ाई की। तब संजय व सुरेन्द्र ने उनको वहां से भेज दिया लेकिन उक्त तीनों लोग रात्रि करीब 8.30 बजे दोबारा आए तथा उसके भाई के साथ गाली-गलौज की। आते ही कहा कि तूने पैसे देने से मना कैसे किया। यह कहते हुए जान से मारने की नियत से स्टूल उठाकर मारा। थप्पड़-मुक्कों से मारपीट करने लगे। इससे उसके भाई की बाईं आंख, सिर व पैर में गम्भीर चोटें आई। लाला ने उसके भाई के हाथ पर बटका से काट लिया तथा जेब से 800 रुपए निकाल लिए। कृष्णचन्द्र ने शोर मचाया तो वह भागकर वहां पहुंचा। गांव के एक-दो अन्य व्यक्ति भी आ गए। उन्होंने उसके भाई को छुड़वाकर 108 एम्बुलेंस की मदद से भादरा के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया। कृष्णचन्द्र का उपचार चल रहा है। पुलिस ने मारपीट व छीनाझपटी के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल जगदीश के सुपुर्द की।

Naad News
Author: Naad News

Leave a Comment

READ MORE

What does "money" mean to you?
  • Add your answer