NEWS

साइबर क्राइम से बचने के बताए उपाय

– राष्ट्रीय सेवा योजना का एक दिवसीय शिविर आयोजित
हनुमानगढ़। भारत सरकार युवा एवं खेल मंत्रालय की ओर से मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत जंक्शन के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सुबह स्वयंसेविकाओं को योगाभ्यास करवाया गया। इसके बाद स्वयंसेविकाओं ने विद्यालय प्रांगण व गोद ली गई बस्ती में श्रमदान किया। तत्पश्चात बौद्धिक यत्र में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से वित्तीय साक्षरता कैम्प आयोजित कर स्वयंसेविकाओं को वित्तीय जानकारी दी गई। बैंक के मुख्य प्रबंधक प्रदीप पारीक ने बैंक की ऋण एवं जमा योजनाओं तथा बचत खातों की जानकारी दी। बैंक में रुपए जमा करवाने व निकालने आदि की जानकारी दी। साइबर क्राइम से होने वाले नुकसान व उससे कैसे बचा जाए, इस बारे में स्वयंसेविकाओं को जागरूक किया। मुख्य प्रबंधक पारीक ने कहा कि जैसे-जैसे डिजिटल बैंकिंग का जमाना चल रहा है तो लोगों को कमाने के आसान रास्ते चाहिए। उसके लिए साइबर क्राइम धीरे-धीरे फैल रहा है। साइबर क्राइम से बचने के लिए अलर्ट रहना आवश्यक है। जिस भी कंप्यूटर का इस्तेमाल कर रहे हैं वह खुद का हो। खुद के मोबाइल फोन में ही मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करें। सोशल मीडिया का प्रयोग जिम्मेदारी के साथ करें। सेवानिवृत्त व्याख्याता मधु ने छात्राओं को बैंक में खाता खुलवाने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि छोटी-छोटी बचत भविष्य में चलकर जरूरत पडऩे पर बहुत काम आती है। वित्तीय साक्षरता कैम्प के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेलकूद गतिविधियां हुईं। तत्पश्चात स्वयंसेविकाओं की ओर से एनएसएस प्रभारी अभिलाषा के नेतृत्व में गोद ली गई बस्ती में स्वच्छता एवं स्वास्थ्य पर रैली निकाली गई।

Naad News
Author: Naad News

Leave a Comment

READ MORE

What does "money" mean to you?
  • Add your answer