NEWS

हनुमानगढ़ के खिलाडिय़ों ने जीते दो स्वर्ण व एक कांस्य पदक

– पदक विजेता खिलाडिय़ों का किया स्वागत
हनुमानगढ़। हाल ही में जयपुर में सम्पन्न हुई जोन लेवल राज्य स्तरीय अंडर-14 स्केटिंग प्रतियोगिता में हनुमानगढ़ के तीन खिलाडिय़ों ने दो स्वर्ण व एक कांस्य पदक जीतकर जिले का मान बढ़ाया है। बुधवार को पदक विजेता तीनों खिलाडिय़ों व कोच सद्दाम का हनुमानगढ़ पहुंचने पर जंक्शन में परिजनों, मोहल्लेवासियों व खेलप्रेमियों की ओर से स्वागत किया गया। कोच सद्दाम हुसैन ने बताया कि 10 से 12 दिसम्बर तक जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय स्केटिंग प्रतियोगिता में हेमंत सुथार पुत्र सुनील सुथार और तनुष जाखड़ पुत्र संजीव जाखड़ ने स्वर्ण पदक और जीवितेश जाखड़ पुत्र अशोक जाखड़ ने कांस्य पदक जीतकर अपने माता-पिता, विद्यालय व शहर का नाम रोशन किया। कोच सद्दाम हुसैन ने बताया कि स्वर्ण पदक विजेता दोनों खिलाड़ी हेमंत सुथार और तनुष जाखड़ आगामी माह 3 से 8 जनवरी को फरीदाबाद में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्होंने बताया कि यह बच्चे डीएवी स्कूल में कक्षा 3 में अध्यनरत हैं और 8 साल आयु है। इस मौके पर कैलाश कुक्कड़, विनोद बंसल, नरेंद्र कम्बोज, पूनम बिश्नोई, गायत्री चौधरी, गौरव, विनोद सुथार, यूनुस ने बच्चों का माल्यार्पण कर, तिलक लगाकर और पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।

Naad News
Author: Naad News

Leave a Comment

READ MORE

What does "money" mean to you?
  • Add your answer