NEWS

भादरा में आम आदमी पार्टी कार्यालय का शुभारंभ

भादरा। भादरा विधानसभा परिक्षेत्र में आम आदमी पार्टी कार्यालय का भव्य शुभारंभ आज सोमवार को महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर दो अक्टूबर सोमवार को वीडीएस पैलेस के सामने कार्यालय का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नवीन पालीवाल प्रदेशाध्यक्ष राजस्थान (आम आदमी पार्टी), विश्वेंद्र सिंह महासचिव सहित आम आदमी पार्टी की आला नेता इस कार्यक्रम में मोजूद रहे। इस मौके पर प्रदेशाध्यक्ष पालीवाल ने कहा कि जिस हिसाब से आज राजस्थान में स्थितियां बन रही हैं, जनता परेशान है। बेरोजगार को नौकरियां नहीं हैं, पेपर लीक हो रहे हैं। किसान आत्महत्या करने को मजबूर हैं। सरकार ने कर्जमाफी का वादा पूरा नहीं किया। शिक्षक नहीं हैं, इसका जिम्मेदार कौन है? शिक्षको को शिक्षा के अलावा अनेकों कार्य भार सौंप दिया है। जिस से शिक्षक बच्चों को शिक्षा नहीं दे पा रहे हैं। उन्होंने कहा की
ज़िम्मेदार वही होता है जिसको जनता चुनकर भेजती है। कांग्रेस और बीजेपी नेताओं को जनता ने चुनकर विधानसभा में भेजा। लेकिन दोनों ही पार्टियां विकास के मुद्दे पर काम करवाने की बजाय आपसी सियासी लड़ाई लड़ती रहीं। 5 साल कांग्रेस और 5 साल के लिए बीजेपी की सरकार बनती आ रही है। दोनों ही को विकास और जनता से सरोकार नहीं है। केवल सत्ता पाने की पड़ी है। ये मिलीभगत की सरकार है। लेकिन जनता अब परिवर्तन चाहती है। इस मोके पर आम आदमी पार्टी के महासचिव विश्वेंद्र सिंह ने आम आदमी पार्टी द्वारा जारी घोषणा गारंटी पत्र के बारे में विस्तृत से बताया। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देने के बाद नए सिरे से पार्टी को मजबूती प्रदान की है। इस अवसर पर महंत रूपनाथ ने अपने सरपंच काल के दौरान गोगामेड़ी में करवाए गए कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अगर भादरा की जनता मुझे मौका देती है तो मैं गोगामेड़ी की तरह ही भादरा को विकसित कर दूंगा। उन्होंने सभी का आभार प्रकट करते हुए विधानसभा चुनाव में आम पार्टी को बहुमत देने की अपील की। इस अवसर पर मातृशक्ति सहित अनेको ग्रामीण व शहरी नागरिक मौजूद रहे।

Naad News
Author: Naad News

Leave a Comment

READ MORE

What does "money" mean to you?
  • Add your answer