NEWS

आईजी पहुंचे हनुमानगढ़, कानून व्यवस्था का लिया जायजा

– मुख्य सचिव उषा शर्मा ने वीसी के जरिए बुलाई कलक्टर-एसपी की अहम बैठक, दिए निर्देश
हनुमानगढ़। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद प्रदेश भर में राजपूत समाज में आक्रोश है। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी मूलत: हनुमानगढ़ जिले की भादरा तहसील के गांव गोगामेड़ी निवासी थे। इसके चलते हनुमानगढ़ जिले में भी पुलिस प्रशासन की ओर से मामले को लेकर विशेष निगरानी बरती जा रही है। इसी क्रम में बीकानेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश पासवान भी हनुमानगढ़ में कैंप किए हुए हैं। बुधवार को हनुमानगढ़ पहुंचे आईजी ने कानून व्यवस्था का जायजा लिया। उधर, राजस्थान बंद और जगह-जगह हो रहे विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए मुख्य सचिव उषा शर्मा ने बुधवार की सुबह प्रदेश के सभी जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षकों की अहम बैठक बुलाई। यह बैठक सचिवालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई। बैठक में मुख्य सचिव ने प्रदेश में शांति-व्यवस्था बनी रहे, इसको लेकर निर्देश दिए। बैठक में हनुमानगढ़ जिला कलक्ट्रेट सभागार से बीकानेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश पासवान, अतिरिक्त जिला कलक्टर कपिल कुमार यादव आदि शामिल हुए। आईजी ओमप्रकाश ने बताया कि जयपुर में हुए दुखद घटनाक्रम के क्रम में कानून व्यवस्था का जायजा लिया गया है। दो कंपनी फोर्स नोहर और भादरा को उपलब्ध करवाई है। वहां से अलग से भी पुलिस अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने जिले के नागरिकों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि पुलिस अपना कार्य कर रही है। नागरिक धैर्य के साथ अपनी बातें रखें। उम्मीद ही नहीं पूरा विश्वास है कि पुलिस सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के अपराधियों तक जल्द पहुंचेगी और कानून व्यवस्था की स्थिति को ठीक बनाकर रखने में पुलिस सफल होगी। पंजाब पुलिस की ओर से करीब नौ माह पहले राजस्थान पुलिस को पत्र लिखकर सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या करने की आशंका जताए जाने के बावजूद राजस्थान पुलिस की ओर से लापरवाही बरतने के सवाल के जवाब में आईजी का कहना था कि चूंकि अभी ताजा घटनाक्रम हुआ है। इसलिए उनकी तरफ से इस संबंध में कोई बयान दिया जाना उचित नहीं होगा। लेकिन वे विश्वास दिला सकते हैं कि आवश्यक कदम अवश्य उठाए जाएंगे।

Naad News
Author: Naad News

Leave a Comment

READ MORE

What does "money" mean to you?
  • Add your answer