NEWS

उप प्राचार्य पूनम को पीएचडी की उपाधि

हनुमानगढ़। जंक्शन के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की उप प्राचार्य पूनम को पीएचडी की उपाधि मिली है। टाउन के राजकीय नेहरू मेमोरियल स्नातकोत्तर महाविद्यालय के डॉ. एनके शर्मा शोध निदेशक लेखा एवं साख्यिकी विभाग शिक्षाविद् के निर्देशन में कपड़ा मिलों में नई प्रबंधकीय तकनीकों व लागत नियत्रंण से वित्तीय सुधार विशेष सन्दर्भ राजस्थान स्पिनिंग एण्ड वैविन्ग मिल्स विषय पर महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय बीकानेर (बीकानेर) के तत्वावधान में पूनम को पीएचडी की उपाधि प्राप्त हुई है। पूनम का कहना है कि इस शोध कार्य में दिए गए सुझावों से रुग्ण कपड़ा मिलों को वित्तीय प्रबंध का लाभ एवं श्रमिकों को आर्थिक सम्बल मिलने से कार्य करने में रुची बढ़ेगी। प्रेरणा एवं सहयोग के लिए पूनम ने बताया वह अपने सहयोगियों एवं कर्मचारियों की आभारी है जिन्होंने उनका इस कार्य में पूर्ण सहयोग दिया। उनके अनुसार इस दीर्घकालीन राह पर सबसे बड़े प्रेरक उनके गुरु डॉ. एनके शर्मा व डॉ. अनिता शर्मा हैं जिनके कारण यह कार्य मुमकिन हो सका। इसके अतिरिक्त वह अपनी मां व दोनों बेटियों की आभारी है जिनके अथक प्रयासों ने इस कार्य को सफल बनाया।

Naad News
Author: Naad News

Leave a Comment

READ MORE

What does "money" mean to you?
  • Add your answer