NEWS

नन्हे-मुन्ने बच्चों ने खेलों में दिखाया दमखम, विजेता पुरस्कृत

– दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन
हनुमानगढ़। टाउन स्थित गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल में गुरु तेग बहादुर जी की शहादत के उपलक्ष्य में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड पार्षद प्रदीप ऐरी ने की व मुख्य अतिथि भाजपा जिला मंत्री विक्रमजीत सिंह थे। मुख्य अतिथि ने कहा कि बच्चों व युवाओं को नशे से दूर रहकर खेलों में बढ़-चढक़र हिस्सा लेना चाहिए। प्रदीप ऐरी ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए खेलों के आयोजन को विद्यार्थी के शारीरिक व मानसिक विकास में सहायक बताया। विद्यालय प्राचार्य बलकरण सिंह ने बच्चों को मोबाइल फोन की दुनिया से बाहर निकलकर शारीरिक विकास के लिए खेलों में बढ़-चढक़र हिस्सा लेने की सलाह दी ताकि खेल प्रतिभाएं निकलकर समाज में विद्यालय व माता-पिता का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर सकें। प्रतियोगिता के तहत खेलों में इनडोर व आउटडोर गेम्स का आयोजन किया गया। इनडोर गेम्स में फाग रेस, रिंग बॉल, बैलून बैलेंसिंग, बैलून बैलेंस विद लेग रेस, चेयर रेस स्पून रेस, काउंटिंग रेस का आयोजन किया गया। फॉग रेस में नर्सरी से हरिवंश प्रथम, अभिनव द्वितीय, दिवांश तृतीय स्थान पर रहा। काउंटिंग रेस में एलकेजी से कृष्णा प्रथम, रिया द्वितीय, भूमि तृतीय रही। चेयर रेस में यूकेजी से दिव्यांश प्रथम, वंश द्वितीय, स्पून रेस में सैकंड क्लास से भाविक व सारांश प्रथम, साहिल एवं दुष्यंत द्वितीय, बैलून बैलेंस में एलकेजी से रूही एवं युवी प्रथम, भूमि एवं निशान द्वितीय, क्रियांशी व मन्नत तृतीय रहे। आउटडोर गेम्स में खो-खो, टग ऑफ वॉर, कबड्डी, स्कीपिंग आदि का आयोजन किया गया। कबड्डी में रोबिन की टीम विजयी रही। टग ऑफ वॉर में गुंजन की टीम, स्कीपिंग गल्र्स में नैन्सी प्रथम, अंशप्रीत द्वितीय, बैक रेस में समीर प्रथम, नमन द्वितीय, थ्री लेग रेस में हुनर व देवराज प्रथम, मयंक एवं लवजोत प्रथम, बैक फेस रेस में अंशिका प्रथम, भावना द्वितीय रही। विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इस आयोजन में विद्यालय स्टाफ गुरजिन्द्र सिंह, दीपक, सलोनी, रेखा, मंजू, डिम्पल, कनिका, संतोष, धैर्या आदि का सहयोग रहा।

Naad News
Author: Naad News

Leave a Comment

READ MORE

What does "money" mean to you?
  • Add your answer