NEWS

शिविर में 78 यूनिट रक्त संग्रहित

– रोट्रेक्ट क्लब ने लगाया रक्तदान शिविर
हनुमानगढ़। रोट्रेक्ट क्लब की ओर से शनिवार को जंक्शन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 78 यूनिट रक्त संग्रह हुआ। शिविर का शुभारंभ रोटरी क्लब अध्यक्ष अश्विनी गर्ग व रोट्रेक्ट क्लब अध्यक्ष पारस गर्ग ने मां सरस्वती के चित्र समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर में लाइफ लाइन ब्लड बैंक की टीम की ओर से रक्त संग्रह कार्य किया गया। शिविर में सहयोग करने वाले सहयोगियों व रक्तदाताओं को सम्मानित किया गया। शिविर के दौरान कुछ लोगों में रक्तदान के प्रति फैली भ्रांतियों को दूर करते हुए रक्तदान के फायदे बताकर उन्हें जागरूक किया और रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर रोटरी क्लब अध्यक्ष अश्विनी गर्ग ने रोट्रेक्ट क्लब की ओर से लगाए गए रक्तदान शिविर की सराहना करते हुए कहा कि रोट्रेक्ट क्लब ने कम समय में सामाजिक कार्यांे में शहर में अपनी अलग पहचान बनाई है। क्लब से अन्य संस्थाओं को प्रेरणा लेकर रक्तदान शिविर लगवाने चाहिएं ताकि रक्त के अभाव में किसी की अकाल मौत न हो। रोट्रेक्ट क्लब अध्यक्ष पारस गर्ग के अनुसार क्लब की ओर से आमजन के सहयोग से हर वर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। रक्तदान शिविर आयोजित करने का मुख्य मकसद रक्तदान के प्रति फैली भ्रांतियों को दूर कर रक्तदान के लिए युवाओं की भागीदारी बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि रक्त की पूर्ति रक्त के अलावा और किसी वस्तु से नहीं हो सकती। रक्त केवल मानव शरीर में ही बनता है इसलिए रक्त की महता को समझते हुए समय-समय पर रक्तदान अवश्य करें। उन्होंने कहा कि अगर शहर की अन्य कोई भी सामाजिक संस्था रक्तदान शिविर लगवाना चाहती है तो रोट्रेक्ट क्लब अपने खर्च व उस संस्था के सहयोग से शिविर आयोजित करने के लिए तैयार रहेगा। इस मौके पर रोट्रेक्ट क्लब सचिव मोहित बंसल, कोषाध्यक्ष मनीष सोनी, आशीष गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष कुणाल गोयल, शुभम बाघला, यश अग्रवाल, आशीष गुप्ता, डॉ. इच्छित जैन, गौरव गर्ग, केशव शर्मा, प्रथम मित्तल, दीपांशु गोयल, मीनल बंसल, गौतम गर्ग, अभिषेक बंसल, अंकित शर्मा, प्रतीक गोयल, रोहित आदि मौजूद थे।

Naad News
Author: Naad News

Leave a Comment

READ MORE

What does "money" mean to you?
  • Add your answer