NEWS

नेतृत्व की भावना को विकसित करते हैं खेल

– अंतर-महाविद्यालय वुशू खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज
हनुमानगढ़। श्रीगंगानगर मार्ग पर गांव जंडावाली स्थित रयान कॉलेज फॉर हायर एजुकेशन में शनिवार को महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर के तत्वावधान 19वीं अंतर-महाविद्यालय वुशू खेलकूद प्रतियोगिता का समारोह पूर्वक आगाज हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हनुमानगढ़ टाउन के राजकीय नेहरू मेमोरियल स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विनोद कुमार जांगिड़ तथा विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ सर्जन डॉ. निशांत बत्रा रहे। अध्यक्षता पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय हनुमानगढ़ के प्राचार्य रामचन्द्र देहड़ू ने की। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की ओर से चेयरमैन नॉमिनी धर्मवीर सिंह, ऑब्जर्वर शंकर सिंह नरूका, राजेन्द्र सिंह, मनजीत कुमार तथा विशेष आमंत्रित सदस्य सतपाल स्याग मौजूद थे। राजकीय महिला महाविद्यालय डूंगरगढ़ तथा राजकीय कन्या महाविद्यालय सादुलशहर के बीच पहले मुकाबले के साथ प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। मुख्य अतिथि डॉ. विनोद कुमार जांगिड़ ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी खेल में हार और जीत महत्वपूर्ण नहीं है बल्कि हार अथवा जीत से मिली हुई शिक्षा महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि खेलों की मानव जीवन में अहम भूमिका है। खेल व्यक्ति का मानसिक एवं शारीरिक विकास तो करते ही हैं, इसके साथ-साथ उनमें नेतृत्व की भावना का भी विकास करते हैं। विशिष्ट अतिथि डॉ. निशांत बत्रा ने कहा कि खेल मानसिक एवं शारीरिक विकास का सर्वोच्च माध्यम है, क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। कार्यक्रम अध्यक्ष रामचंद्र देहड़ू ने युवाओं का आह्वान किया कि वे विद्यार्थी-जीवन तथा इसके बाद भी कम से कम एक खेल से जुड़े रहें। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. संतोष राजपुरोहित ने मंच के माध्यम से युवाओं से अपील की कि वे विधानसभा चुनाव में 25 नवम्बर को मतदान अवश्य करें। मतदान आपका अधिकार है। कार्यक्रम में आयोजन सचिव गगनदीप कौर, खेल विशेषज्ञ, महाविद्यालय स्टाफ, नर्सिंग कर्मी आदि मौजूद थे।

Naad News
Author: Naad News

Leave a Comment

READ MORE

What does "money" mean to you?
  • Add your answer