NEWS

कार्यवाही पूर्ण कराने के लिए पाबंद करने के निर्देश

– जिला परिषद सीईओ ने विकास अधिकारियों को किया निर्देशित
हनुमानगढ़। जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनीता चौधरी ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत पोर्टल पर की जाने वाली कार्यवाही पूर्ण कराने के लिए ग्राम विकास अधिकारियों व सरपंचों को पाबंद कराने के निर्देश दिए हैं। यह निर्देश हनुमानगढ़, संगरिया, पीलीबंगा, टिब्बी, रावतसर, नोहर व भादरा पंचायत समिति के विकास अधिकारियों को दिए गए हैं। जिला परिषद सीईओ सुनीता चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना 17 सितम्बर से प्रारम्भ की गई है। इस योजना में आवेदक अपने आवेदन को पीएम विश्वकर्मा पोर्टल पर कॉमन सर्विस सेन्टर (सीएससी) के माध्यम से पूर्ण कर ग्राम विकास अधिकारी/सरपंच को ऑनलाइन प्रथम लेवल सत्यापन के लिए प्रस्तुत करेगा। जांच/सत्यापन उपरान्त ग्राम पंचायत की ओर से प्रथम लेवल सत्यापन किया जाएगा। कॉमन सर्विस सेन्टर की ओर से पीएम विश्वकर्मा पोर्टल पर प्राप्त होने वाले आवेदनों को ऑनबोर्ड कर सरपंच/ग्राम विकास अधिकारी की ओर से प्रथम लेवल प्रमाणित कर्ता के रूप में रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। सीईओ ने पंचायत समिति के विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे सभी ग्राम विकास अधिकारियों/सरपंचों को निर्देशित करें कि कॉमन सर्विस सेन्टर से समन्वय/सहयोग स्थापित कर उक्त पोर्टल पर की जाने वाली कार्यवाही को पूर्ण कराने के लिए पाबंद करें।

Naad News
Author: Naad News

Leave a Comment

READ MORE

What does "money" mean to you?
  • Add your answer