NEWS

हब के लिए अवाप्त की गई कृषि भूमि का मिले उचित मुआवजा

– प्रभावित किसानों ने उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
हनुमानगढ़। भारत माला परियोजना के तहत निर्माणाधीन हब के लिए अवाप्त की गई कृषि भूमि का उचित मुआवजा देने की मांग गांव कोहला के चक 14 एसएसडब्ल्यू के किसानों ने की है। गुरुवार को किसानों ने इस मांग के संबंध में उपखण्ड अधिकारी को जिला कलक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। हरीराम, श्रवण कुमार, रामकुमार सहित अन्य किसानों ने बताया कि वे गांव कोहला के चक 14 एसएसडब्ल्यू के निवासी हैं तथा कृषि कार्य कर अपना जीवन-यापन करते हैं। उनकी कृषि भूमि भारतमाला परियोजना के अन्तर्गत निर्माणाधीन सडक़ के लिए पूर्व में अवाप्त की गई थी। अवाप्त की गई जमीन का मुआवजा उपखण्ड अधिकारी की ओर से जारी किया हुआ है। परन्तु अब भारतमाला परियोजना के लिए बन रहे हब के लिए जो भूमि अवाप्त की जा रही है, उसका मुआवजा पूर्व में दी गई मुआवजा राशि से आधा है। जबकि उनकी मांग उचित मुआवजा देने की है। उन्होंने बताया कि जिस किसान की सम्पूर्ण भूमि इस हब में आ गई है उनके प्रतिस्थापन की भी कोई व्यवस्था नहीं की गई है। जिनके मकान बने हुए हैं उन्हें भी उचित मुआवजा देने का अभी तक कोई प्रावधान नहीं किया गया है। उनकी कृषि भूमि संबंधित किसानों को बिना सूचना दिए अवाप्त कर ली गई है। जबकि किसानों ने उक्त जमीन पर अपनी फसलों की बिजाई कर रखी है। उन्होंने मांग की कि भारतमाला परियोजना के लिए बन रहे हब के लिए अवाप्त की गई किसानों की कृषि भूमि का उचित मुआवजा दिया जाए। इस कृषि भूमि का अधिग्रहण बिना मुआवजा दिए नहीं किया जाए। न ही तब तक किसानों को उनकी जमीन से बेदखल किया जाए। इस मौके पर दीपक, विकास कुमार, भंवरलाल, प्रमोद कुमार सहित कई किसान मौजूद थे।

Naad News
Author: Naad News

Leave a Comment

READ MORE

What does "money" mean to you?
  • Add your answer