NEWS

बीएलओ की लापरवाही, वोट देने से वंचित रहे कई मतदाता

– वार्डवासियों ने एसडीएम से की बीएलओ की शिकायत
हनुमानगढ़। जंक्शन के वार्ड 15 के सैकड़ों मतदाता हाल ही विधानसभा चुनाव के लिए हुए मतदान में अपने मताधिकार का प्रयोग करने से वंचित रह गए। इसके लिए वार्डवासियों ने बीएलओ की लापरवाही का जिम्मेवार ठहराया है। गुरुवार को वार्डवासियों ने नगर परिषद की पूर्व उपसभापति व वर्तमान वार्ड पार्षद नगीना बाई के नेतृत्व में उपखण्ड अधिकारी दिव्या चौधरी से मिलकर उन्हें लिखित में बीएलओ की शिकायत की। वार्ड पार्षद नगीना बाई ने बताया कि भ_ा कॉलोनी, वार्ड 15 की भाग संख्या 94 में नगर परिषद कर्मचारी जगजीत सिंह और भाग संख्या 95 में कुलवीर सिंह यादव बीएलओ के पद पर स्थापित हैं। इन दोनों बीएलओ ने विधानसभा चुनाव की वोटर लिस्ट के कार्य में पूरी तरह से लापरवाही बरतते हुए घर-घर जाकर सही वोट नहीं बनाए। वह लोग जो वार्ड में करीब 50-60 वर्ष से नियमित रूप से रह रहे हैं उनके वोट काट दिए गए। इस कारण करीब 500 से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग चुनाव में नहीं कर सके। इससे वोट देने से वंचित रहे मतदाताओं में आक्रोश है। उनके आक्रोश का सामना वार्ड पार्षद को करना पड़ रहा है। नगीना बाई ने कार्य में लापरवाही बरतने पर इन दोनों बीएलओ को उचित दंड देने व इस पद से हटाने की मांग की। साथ ही नए लगाए जाने वाले बीएलओ को वार्ड पार्षद से सम्पर्क कर सही, नियमानुसार व क्रम वाइज वोटर लिस्ट तैयार करने के लिए पाबंद करने की मांग की। इस मौके पर संदीप कुमार, दलीप सिंह, तरुण, अंकित, रमेश कुमार, मेहीलाल, मोतीचन्द्र, सुभाष कुमार, गोविन्द, जितेन्द्र, लालसिंह, मनीष खन्ना आदि मौजूद थे।

Naad News
Author: Naad News

Leave a Comment

READ MORE

What does "money" mean to you?
  • Add your answer