NEWS

साथियों के नाम आए सामने, लोकेशन ट्रैस कर रही पुलिस

– नकली सोना बेचकर 25 लाख रुपए की ठगी करने वाला आरोपी पीसी रिमांड पर
हनुमानगढ़। व्यापारी को नकली सोना बेचकर 25 लाख रुपयों की ठगी करने के मामले में गिरफ्तार जालौर जिला निवासी अधेड़ को जंक्शन थाना पुलिस ने गुरुवार को कोर्ट में पेश कर 21 दिसम्बर तक का पीसी रिमांड मंजूर करवाया है। पुलिस रिमांड अवधि के दौरान आरोपी छगनाराम उर्फ कालू (42) पुत्र पूराराम बागरी निवासी नरता ग्राम पंचायत नरता पीएस भीनमाल जिला जालौर से बरामदगी के प्रयास करेगी। जंक्शन पुलिस थाना प्रभारी विष्णु खत्री ने बताया कि आरोपी छगनाराम से रिमांड अवधि में अनुसंधान किया जा रहा है। इसके अन्य साथियों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है। बरामदगी के भी प्रयास किए जा रहे हैं। अभी तक की पूछताछ में इसके कुछ साथियों के नाम सामने आए हैं। उनकी लोकेशन का पता लगाकर गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। गौरतलब है कि 20 अगस्त को राधेश्याम पुत्र कृष्णलाल निवासी नई धान मण्डी, जंक्शन ने मुकदमा दर्ज करवाया था कि कुछ दिन पूर्व उसकी दुकान पर एक व्यक्ति आया तथा प्लास्टिक की बाल्टी खरीदी। उसने अपना नाम देवा पुत्र अमरजी निवासी गांव गोगुंदा उदयपुर-डूंगरपुर के पास का बताया। साथ ही बताया कि उसके पास चांदी के सिक्के व लगभग 3 किलोग्राम सोना है जो वह बेचना चाहता है। दो दिन बाद पुन: वह व्यक्ति अपने साथ एक बुजुर्ग औरत को लेकर आया तथा सोने की लड़ी दिखाई। उक्त सारा सामान बेचने के 50 लाख रुपए तय किए। इसमें से पच्चीस लाख रुपए अब देने थे तथा शेष 25 लाख रुपए दो माह बाद देना तय किया। उसके बाद उक्त व्यक्ति ने उसे फोन कर रावतसर बुलाया। उस व्यक्ति व उसके साथ आई औरत को 25 लाख रुपए देकर कथित सोना लेकर हनुमानगढ़ आ गया। उस सोने को चैक करवाया तो वह सोना नकली निकला। जब उसने उस व्यक्ति के फोन नम्बर पर कॉल की तो वह स्वीच ऑफ निकला। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। बुधवार को आरोपी छगनाराम उर्फ कालू को धर दबोचा।

Naad News
Author: Naad News

Leave a Comment

READ MORE

What does "money" mean to you?
  • Add your answer