NEWS

पेंशनर्स को 31 दिसम्बर तक करवाना होगा अनिवार्य वार्षिक भौतिक सत्यापन

हनुमानगढ़। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से संचालित सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनान्तर्गत जिले में 235305 पेंशनर्स हैं। इनमें से मात्र 84344 पेंशनर्स (35.84 प्रतिशत) ने अपना वार्षिक भौतिक सत्यापन करवाया है। 150961 पेंशनर्स (64.16 प्रतिशत) का भौतिक सत्यापन बाकी है। इसके लिए समय-समय पर विभाग की ओर से पेंशनर्स से अपील की गई है। भौतिक सत्यापन से वंचित पेंशनर्स 31 दिसम्बर 2023 से पूर्व अपना भौतिक सत्यापन करवा सकते हैं। पेंशन धारक अपने वार्षिक भौतिक का सत्यापन ई-मित्र कियोस्क, राजीव गांधी सेवा केन्द्र, ई-मित्र प्लस आदि केन्द्रों पर अंगुली की छाप से करवा सकते हैं। इसके लिए लाभार्थी को ई-मित्र कियोस्क, राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर निर्धारित शुल्क 50 रुपए व ई-मित्र प्लस पर 10 रुपए का भुगतान करना होगा। पेंशन धारक का वार्षिक भौतिक सत्यापन नहीं होने की स्थिति में पेंशनर को संबंधित पेंशन स्वीकृतकर्ता अधिकारी (विकास अधिकारी/उपखण्ड अधिकारी) के सामने व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होता है, तो पेंशन स्वीकृतकर्ता अधिकारी (विकास अधिकारी/उपखण्ड अधिकारी) पेंशन पोर्टल ssp.rajasthan.gov.in पर लॉग इन कर संबंधित पेंशन का पीपीओ नम्बर दर्ज कर पेंशनर के रजिस्टर्ड मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी के आधार पर भौतिक सत्यापन कर सकता है। सहायक निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि 31 दिसम्बर 2023 तक किसी पेंशनर्स की ओर से अपना वार्षिक भौतिक सत्यापन नहीं करवाए जाने की स्थिति में माह दिसम्बर 2023 से स्वत: ही उनकी पेंशन बन्द कर दी जाएगी। इसलिए सभी पेंशनर्स अतिशीघ्र अपना अनिवार्य भौतिक सत्यापन करवाया जाना सुनिश्चित करें जिससे पेंशन मिलने में किसी प्रकार के व्यवधान का सामना नहीं करना पड़े।

Naad News
Author: Naad News

Leave a Comment

READ MORE

What does "money" mean to you?
  • Add your answer