NEWS

अश्वों की सुन्दरता ने मोहा सबका मन

– भटनेर अश्व मेले में हुई छोटी चाल, रेवल चाल, नृत्य प्रतियोगिता
हनुमानगढ़। जंक्शन में बायपास मार्ग स्थित पशु मेला ग्राउंड में जिला अश्व पालक समिति की ओर से आयोजित किया जा रहा 18वां भटनेर अश्व मेला गुरुवार को परवान पर रहा। मेले में चौथे दिन अश्वों व अश्व पालकों की चहल-पहल लगी रही। गुरुवार को मेले में राजस्थान, पंजाब, हरियाणा के अश्वों ने मेले में घूमकर अलग-अलग तरह के करतब दिखाकर वाहवाही लूटी। वहीं अन्य अश्वों की सुन्दरता ने अश्व पालकों का दिल जीत लिया। अश्व मेले में अश्वों के साथ-साथ श्वान भी आने शुरू हो चुके हैं। गुरुवार को अश्व मेले में अश्वों की प्रतियोगिताएं शुरू हुईं। पहले दिन छोटी चाल, रेवल चाल, नृत्य प्रतियोगिता हुई। 17 दिसम्बर तक चलने वाले मेले में शुक्रवार को रिंग दूधिया दांत बच्छेरा-बच्छेरी नुकरा-मारवाड़ी, शनिवार को दो दांत बच्छेरा-बच्छेरी प्रतियोगिता होगी। रविवार को फाइनल प्रतियागिताएं होंगी। विजेता अश्व पालकों को सम्मानित किया जाएगा। जिला अश्व पालक समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि मेले में पशुपालन विभाग के डॉ. विजेंद्र देसवाल, लक्ष्मण कुमार, डॉ. सुनील धेतरवाल, संजीव गोस्वामी सहित अन्य चिकित्सक अश्वों व श्वानों की नियमित जांच कर रहे हैं। मेले में अश्व, श्वान व झोटे विशेष आकर्षण का केन्द्र बने हुए हैं। अब तक 200 से अधिक अश्व मेले में पहुंच चुके हैं। इस मौके पर जिला अश्व पालक समिति के सत्यदेव सुथार, संजीव चाहर, जोतराम गोदारा, कृष्ण सहारण, मोहन सिंह राठौड़, लोकेश चाहर, राजीव चाहर, सुरेश चाहर, संदीप गोदारा, अमन बगडिय़ा, गुरमीत सिंह, कृष्ण कुमार चाहर, गुरमीत सिंह आदि मौजूद थे।

Naad News
Author: Naad News

Leave a Comment

READ MORE

What does "money" mean to you?
  • Add your answer