NEWS

‘संगठन की शक्ति से ही सम्पन्न हो पाया वेतन समझौता’

– वेतन समझौता होने से बैंककर्मियों में खुशी की लहर
हनुमानगढ़। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स व भारतीय बैंक संघ के मध्य सात दिसम्बर को 12वां वेतन समझौता सम्पन्न हुआ। समझौता वार्ता में 17 प्रतिशत वेतन वृद्धि एवं 3 प्रतिशत लोड पर सहमति हुई। इससे देश भर के 9 लाख बैंककर्मियों के वेतन में बढ़ोतरी होगी। इस पर 17 प्रतिशत वेतन 12449 करोड़ व 3 प्रतिशत 1795 करोड़ राशि का भारतीय बैंक संघ ने बैंककर्मियों के लिए राशि का वितरण सुनिश्चित किया है। इसके साथ पेंशनधारी कर्मियों को भी इसका लाभ मिलेगा। पेंशन बढ़ोतरी एवं संशोधन की पुरानी चली आ रही मांग पर भी सहमति हो गई है। 1986 से अक्टूबर, 2022 तक सेवानिवृत हुए सभी पेंशनभोगियों तथा पारिवारिक पेंशनभोगियों को पेंशन के अलावा मासिक अनुग्रह राशि मिलना तय हुआ है। राजस्थान प्रदेश बैंक एम्पलाइज यूनियन, हनुमानगढ़ के क्षेत्रीय सचिव व पंजाब नेशनल बैंक एम्पलाई यूनियन राजस्थान के उप महासचिव प्रदीप गोयल ने बताया कि बारहवां वेतन समझौता 403 दिन के संघर्ष पश्चात हासिल हुआ। पहली बार बैंकिंग उद्योग जगत में बिना हड़ताल के यह समझौता वार्ता सम्पन्न हुई है। बैंक कर्मचारियों की ओर से बैंकों में पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह के लिए चली आ रही मांग पर भी भारतीय बैंक संघ की ओर से पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह के लिए केन्द्र सरकार को अपनी अनुशंषा भेजी गई है। उन्होंने सभी बैंक कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि संगठन की शक्ति से ही 12वां वेतन समझौता सम्पन्न हो पाया है।

Naad News
Author: Naad News

Leave a Comment

READ MORE

What does "money" mean to you?
  • Add your answer