NEWS

राजनीतिक दलों के समर्थकों ने गणेश राज बंसल को दिया समर्थन

– बढ़ता जा रहा समर्थन देने वालों का कारवां
हनुमानगढ़। विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में ताल ठोकने वाले नगर परिषद सभापति गणेश राज बंसल को समर्थन देने वालों का कारवां बढ़ता जा रहा है। गणेश राज बंसल ने बुधवार को गांव जंडावाली में जनसम्पर्क किया। इस दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के समर्थकों ने गणेश राज बंसल को समर्थन दिया। 32 भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा को छोड़ कर अपने परिवार सहित गणेश बंसल को खुला समर्थन देने का एलान किया। इस मौके पर कुलवन्त सिंह, गुरजन्ट सिंह, हरदेव सिंह, बन्तासिंह, सुरजन सिंह, सुच्चासिंह, गुरप्रीत सिंह, बलवीर पंवार, करनैल सिंह, हरबंस सिंह, गुरमेल सिंह, पूर्णसिंह, मुखत्यार सिंह, बलवीर राठौड़, रेलूराम मित्तल, बृजलाल मेघवाल, बूटासिंह पंवार, अजमेर सिंह पंवार, मघरसिंह राठौड़, जोगेन्द्रसिंह पंवार, सतनाम सोलंकी, जरनैल सिंह, सुखमन्द्र सिंह, मक्खन सिंह, दर्शनसिंह आदि ने बंसल को समर्थन दिया। इस दौरान हुई नुक्कड़ सभा में गणेश राज बंसल ने उन्होंने आज तक कभी झूठे आश्वासन नहीं दिए। वे जो कुछ कहते हैं, वह करके दिखाते हैं। शहर के लोगों ने जिस उम्मीद और भरोसे के साथ उन्हें नगर परिषद सभापति का दायित्व सौंपा, उन्होंने पिछले चार साल में उस भरोसे पर खरा उतर कर दिखाया है। शहर का विकास इसका प्रमाण है। बंसल ने कहा कि चालीस साल से बारी-बारी से राज करते आ रहे दोनों राजनीतिक परिवारों के नेताओं ने कभी गांव और ग्रामीणों का हित नहीं सोचा। इसी कारण गांव-ढाणियों के लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे हैं। समस्याओं के समाधान का इंतजार कर रहे हैं। जिस प्रकार हनुमानगढ़ शहर का चहुंमुखी विकास करवाया है, विधायक बनने पर ग्रामीण क्षेत्र का भी उसी प्रकार व्यापक विकास होगा।

Naad News
Author: Naad News

Leave a Comment

READ MORE

What does "money" mean to you?
  • Add your answer