NEWS

सांसदों के निलंबन मामले में कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन कल

हनुमानगढ़। कांग्रेस सांसदों के निलंबन मामले में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता शुक्रवार को सभी जिला मुख्यालयों पर विरोध-प्रदर्शन करेंगे। विरोध-प्रदर्शन राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार किया जाएगा। हनुमानगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुरेन्द्र दादरी ने प्रेस वक्तव्य जारी कर बताया कि केन्द्र की भाजपा सरकार ने देश के लोकतंत्र पर प्रहार करते हुए संसद के दोनों सदनों से विपक्ष के 142 सांसदों को निलंबित कर दिया है। इसका उदाहरण इतिहास में नहीं मिलता है। इसके खिलाफ इंडिया एलायंस के दलों की दिल्ली में आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया है कि एकता एवं ताकत के साथ इस कृत्य के विरुद्ध पूरे देशभर में 22 दिसम्बर को 142 सांसदों के निलंबन तथा मोदी सरकार के लोकतंत्र पर किए गए प्रहार के विरुद्ध विशाल प्रदर्शन आयोजित किया जाए। इसी क्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार 22 दिसम्बर, शुक्रवार को केन्द्र की भाजपा सरकार की ओर से लोकतंत्र पर किए जा रहे प्रहार तथा सांसदों के निलंबन के विरोध में हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने जिले के सभी प्रदेश व जिला पदाधिकारियों, विधायक/विधायक प्रत्याशी, सांसद/सांसद प्रत्याशी, एआईसीसी व पीसीसी सदस्य, नगर निकाय तथा पंचायती राज संस्थान के जनप्रतिनिधियों तथा अग्रिम संगठनों के पदाधिकारियों सहित कांग्रेसजनों को प्रदर्शन में शामिल होने का आग्रह किया है।

Naad News
Author: Naad News

Leave a Comment

READ MORE

What does "money" mean to you?
  • Add your answer