NEWS

पुरानी रंजिश को लेकर किसान पर किया हमला

– धारदार हथियारों से वार कर मारी चोटें, दो भाई नामजद
हनुमानगढ़। बैलगाड़ी पर खेत से घर लौट रहे किसान पर रास्ते में दो भाइयों ने पुरानी रंजिश को लेकर हमला कर दिया। दोनों भाइयों ने धारदार हथियारों से वार कर किसान के गंभीर चोटें मारी। परिजनों ने घायल किसान को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। उसकी हालत में सुधार है। इस संबंध में घायल किसान के पौत्र की ओर से सदर पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार निर्मल (21) पुत्र रामदेव बावरी निवासी वार्ड 15, गांव पक्कासारणा ने लिखित रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसके दादा कानाराम की चक 7 जेडीडब्ल्यू में 4 बीघा कृषि भूमि है। उसके दादा कानाराम मंगलवार की शाम करीब 5 बजे खेत में खाला के टूटे हुए नक्का को बांधकर बैलगाड़ी से घर लौट रहे थे। रास्ते में कुलदीप व उसके भाई शंकर पुत्र सुखाड़ बावरी निवासी चक 7 जेडीडब्ल्यू ढाणी, रोही पक्कासारणा ने पुरानी रंजिश को लेकर उसके दादा की बैलगाड़ी को रूकवा लिया। उस समय कुलदीप के पास कस्सी व शंकर के पास कस्सिया था। जब उसके दादा कानाराम बैलगाड़ी से नीचे उतरे तो शंकर ने कस्सिया से उसके दादा पर प्रहार किया लेकिन उसके दादा कानाराम ने हाथ आगे कर कस्सिया के वार को रोक लिया। तभी कुलदीप ने उसके दादा के कस्सी से सिर में गंभीर चोट मारी। फिर शंकर ने कस्सिया से उसके दादा के दोबारा चोट मारी। इससे उनके दाहिने हाथ के अंगूठे व बाएं हाथ पर गंभीर चोटें आई। उस समय वह व उसका ताऊ राजपाल पास के खेत में काम कर रहे थे। वे शोर सुनकर भागकर मौके पर आए तथा ललकारा तो कुलदीप व शंकर वहां से भाग गए। खेत पड़ौसी तेजपाल व गुरप्रीत ने भी यह घटना देखी, वे दोनों भी मौके पर आ गए। उसने व ताऊ राजपाल ने उसी समय उसके दादा कानाराम को टाउन के राजकीय जिला चिकित्सालय में पहुंचाकर भर्ती करवाया। उसके दादा जिला अस्पताल में उपचाराधीन हैं। अब उनकी हालत में सुधार है। पुलिस ने संबंधित धाराओं में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान एएसआई लालचंद के सुपुर्द किया है।

Naad News
Author: Naad News

Leave a Comment

READ MORE

What does "money" mean to you?
  • Add your answer