NEWS

टीम सदस्यों के दायित्वों की दी जानकारी

– फील्ड में कार्य के दौरान आने वाली परेशानियों पर भी हुई चर्चा
– एफएसटी, वीएसटी, एसएसटी, एसटीटी, एटी और एक्सपेंडिचर के रिजर्व दलों का विशेष प्रशिक्षण सम्पन्न
हनुमानगढ़। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गठित एफएसटी, वीएसटी, एसएसटी, एसटीटी, एटी और एक्सपेंडिचर के रिजर्व दलों का विशेष प्रशिक्षण मंगलवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण में एफएसटी, वीएसटी, एसएसटी सहित बनाए गए अन्य दलों के दायित्वों के बारे में चर्चा की गई। इन टीमों के सामने फील्ड में कार्य करने के दौरान आमतौर पर आने वाली परेशानियों पर भी विवेचना की गई। साथ ही उनकी समस्याओं का समाधान किया गया। एसएलएमटी महेन्द्रपाल सिंह ने बताया कि सी-विजिल एप के माध्यम से अगर कहीं से भी आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत सामने आती है तो फ्लाइंट स्क्वायड टीम (एफएसटी) मौके पर जाकर जांच करती है और सौ मिनट के अन्दर समस्या का समाधान कर शिकायत का निस्तारण करती है। इसी प्रकार एसटीटी विभिन्न अंतर राज्य बॉर्डर पर मुस्तैद है। यह टीम आने-जाने वाले वाहनों की जांच कर यह सुनिश्चित करती है कि शराब, मादक-नशीले पदार्थ, नकदी सहित अन्य किसी भी प्रकार की अवैध वस्तु का आवागमन जिले में न हो ताकि जिले में सुचारू रूप से निष्पक्ष चुनाव करवाए जा सकें। उन्होंने बताया कि होम वोटिंग के लिए विभिन्न मतदान दलों के साथ अटैक होने वाले माइक्रो ऑब्जर्वर को 11 नवंबर को ट्रेनिंग दी जाएगी। 14 नवंबर को महिला मैनेज्ड बूथों पर तैनात की जाने वाली महिला कर्मचारियों की ट्रेनिंग होगी। उसके बाद 15 नवंबर से 17 नवंबर तक टाउन के राजकीय नेहरू मेमोरियल स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विभिन्न मतदान दल के सदस्यों को द्वितीय चरण का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Naad News
Author: Naad News

Leave a Comment

READ MORE

What does "money" mean to you?
  • Add your answer