NEWS

आवास योजना सूची से अपात्रों के नाम हटाने की मांग

– ग्राम पंचायत पन्नीवाली सरपंच ने जिला कलक्टर को सौंपा ज्ञापन
हनुमानगढ़। प्रधानमंत्री आवास योजना से अपात्रों के नाम हटाने तथा प्रथम किश्त की राशि राजकोष में जमा करवाने के लिए अपात्रों को पाबंद करने की मांग को लेकर टिब्बी तहसील की ग्राम पंचायत पन्नीवाली के सरपंच सोनू चोपड़ा ने बुधवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। सरपंच सोनू चोपड़ा ने बताया कि 16 फरवरी को जिला स्तरीय जनसुनवाई में रामप्रताप पुत्र गुलाबराम मेघवाल निवासी पन्नीवाली की ओर से जिला कलक्टर को प्रार्थना पत्र सौंपा गया था। उसमें प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत स्वर्ण कौर पत्नी श्याम सिंह निवासी पन्नीवाली एवं कुलदीप कौर पत्नी अर्जुन सिंह निवासी पन्नीवाली दोनों के पूर्व में पक्के आवास बने होने एवं इनकी ओर से कृषि भूमि पर केसीसी बनाई हुई बताने की शिकायत की गई। इस प्रार्थना पत्र के जरिए इन दोनों लाभार्थियों को अपात्र बताया गया। प्रार्थना पत्र में मांग की गई थी कि इन अपात्र लोगों को लाभ न देकर अन्य पात्र लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाए। जिला कलक्टर के आदेशानुसार टिब्बी पंचायत समिति के विकास अधिकारी भंवर लाल स्वामी की ओर से जांच कर स्वर्ण कौर व कुलदीप कौर को अपात्र मानते हुए दोनों लाभार्थियों से 2021-22 में जारी प्रथम किश्त की राशि राजकोष में जमा करवाने के लिए ग्राम पंचायत पन्नीवाली को पत्र जारी किया गया था। विकास अधिकारी की ओर से जारी पत्र के अनुसार ग्राम पंचायत पन्नीवाली की ओर से दोनों अपात्र लाभार्थियों को उक्त राशि राजकोष में जमा करवाने के लिए नोटिस जारी किए जा चुके हैं। फिर भी दोनों अपात्र लाभार्थियों की ओर से अभी तक राशि जमा नहीं करवाई गई है। न ही नोटिस का कोई जवाब दिया गया है। सरपंच सोनू चोपड़ा के अनुसार टिब्बी पंचायत समिति के विकास अधिकारी भंवर लाल स्वामी की ओर से 3 अक्टूबर को जारी पत्र के अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत स्वर्ण कौर एवं कुलदीप कौर को पात्र बताया गया है और द्वितीय किश्त की राशि जारी करने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा गया है। सरपंच सोनू चोपड़ा ने इस मामले की गहनता से जांच करवा दोनों लाभार्थियों को अपात्र घोषित कर इनका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची से स्थाई रूप से हटाने तथा प्रथम किश्त की राशि राजकोष में जमा करवाने के लिए पाबंद करने की मांग की।

Naad News
Author: Naad News

Leave a Comment

READ MORE

What does "money" mean to you?
  • Add your answer