NEWS

पुलिस थाना जा रहे दो दोस्तों पर हमला, छीना मोबाइल फोन व चेन

– नौ नामजद व 15-20 अन्य जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
हनुमानगढ़। अपने दोस्त के साथ हुई मारपीट व छीनाझपटी की घटना की सूचना देने बाइक पर पुलिस थाना जा रहे दो युवकों पर रास्ते में कुछ जनों ने हमला कर दिया। दोनों के साथ मारपीट कर चोटें मारी और मोबाइल फोन व सोने की चेन छीनकर भाग गए। वारदात का शिकार हुए युवक की ओर से इस संबंध में जंक्शन पुलिस थाना में नौ नामजद व 15-20 अन्य जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार अमनदीप (20) पुत्र गुरजंट सिंह निवासी वार्ड 2, गांव मानकसर ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि वह व विशाल पुत्र हरनेक सिंह गांव मानकसर से मोटर साइकिल नम्बर आरजे 31 एसटी 6873 पर सवार होकर बाइपास रोड से होकर हनुमानगढ़ जंक्शन आ रहे थे। बाइपास रोड पर पीछे से युशी राज लोहिया निवासी सुरेशिया, शिवज्योत, सन्दीप, तनवीर, हरमन सिंह निवासी चक ज्वालासिंहवाला, हरविन्द्र सिंह ढिल्लों, मनु गिल निवासी जोड़कियां, नवजोत सन्धू, राहुल चौधरी निवासी हनुमानगढ़ टाउन व 15-20 अन्य व्यक्ति 6-7 मोटर साइकिल, कार नम्बर आरजे 31 सीबी 2501 व कार नम्बर एचआर 51 एजी 9966 पर सवार होकर आए। इनके पास लोहे की पाइपें, लोहे की रॉड, तलवार, डंडे, पिस्तौल थे। इन्होंने कार से उसकी मोटर साइकिल में टक्कर मारी। जानलेवा हमला करने लगे तो वह व विशाल वहां से मोटर साइकिल लेकर चूना फाटक की तरफ निकल गए। इस पर इन लोगों ने उनका पीछा करते हुए चूना फाटक के पास स्थित वाटिका के पास घेर लिया और जानलेवा हमला करते हुए मारपीट करने लगे। उसके सिर में लोहे की रॉड, हाथ-पैर पर डंडों से चोट मारी। विशाल के पैरों पर गाड़ी से टक्कर मारकर चोट मारी एवं पैर-हाथ पर डंडों से चोटें मारी। दोनों पर गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने की कोशिश की एवं मोटर साइकिल क्षतिग्रस्त कर दी। उसका मोबाइल फोन तोड़ दिया। विशाल का मोबाइल फोन एवं सोने की चेन छीन ली। मारपीट व लूटपाट कर यह लोग मौके से फरार हो गए। अमनदीप के अनुसार इन लोगों ने उन पर हमला करने से पहले उसके जानकार पंकज पुत्र छगनलाल भाट निवासी रोड़ांवाली के साथ भी हाउसिंग बोर्ड में मारपीट की एवं पंकज के सिर में लोहे की रॉड़ एवं हाथ पर चोट मारी। पंकज की मोटर साइकिल छीनकर ले गए। पंकज ने उन्हें इसकी सूचना दी। इस पर वह व विशाल सूचना देने पुलिस थाना जा रहे थे तो उक्त लोगों ने रास्ते में उन पर जानलेवा हमला कर दिया। मारपीट कर चोटें मारी और छीनाझपटी की। अमनदीप के अनुसार हमलावर बदमाश प्रवृत्ति के हैं जो भविष्य में भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना कर सकते हैं। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मारपीट व छीनाझपटी के आरोप संबंधी धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। जांच सुरेशिया पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई भूपसिंह कर रहे हैं।

Naad News
Author: Naad News

Leave a Comment

READ MORE

What does "money" mean to you?
  • Add your answer