NEWS

अंतिम चरण में पहुंचा क्रिकेट का रोमांच, चौथे दिन सेमीफाइनल मुकाबले

– कल फाइनल मुकाबले के साथ पांच दिवसीय सालाना खेल उत्सव होगा सम्पन्न
हनुमानगढ़। जंक्शन स्थित बेबी हैप्पी माडर्न पीजी कॉलेज के खेल मैदान में चल रहा क्रिकेट का रोमांच अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। भटनेर किंग्स क्लब के सालाना खेल उत्सव भटनेर प्रीमियर लीग सीजन-4 में बुधवार को चौथे दिन सेमीफाइनल मुकाबले हुए। चौथे दिन भी रोमांचक मुकाबले हुए। पहले मैच का उद्घाटन जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुरेन्द्र दादरी, टाइम्स शिक्षा कॉलेज के अध्यक्ष सागरमल लड्ढा, साहित्यकार दीनदयाल शर्मा, बाल कल्याण समिति जितेन्द्र गोयल, युवा नेता प्रकाश तंवर, मनोज गोयल, देवीलाल वर्मा, एमडी कॉलेज के डायरेक्टर रविन्द्र श्रीवास्तव व सिंधी समाज के जिलाध्यक्ष विजय पेशवानी ने किया। अतिथियों ने भटनेर किंग्स क्लब की ओर से करवाई जा रही प्रतियोगिता की सराहना करते हुए कहा कि खेल ही एक मात्र ऐसा रास्ता है जो व्यक्ति को तनावमुक्त रखते हुए नई ऊर्जा का संचार करता है। उन्होंने कहा कि क्लब खेलों के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी अपनी अहम भूमिका निभाते हुए शहर में अपनी अलग पहचान रखता है जो कि प्रशंसनीय है। अहिंसा बोर्ड के सह जिला संयोजक तरुण विजय ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता युवाओं को खेलों के महत्व के बारे में जागरूक करती है और जिले में फैल रहे नशे से युवाओं को निकालने में भी सहायक सिद्ध हो सकती है। उन्होंने कहा कि हनुमानगढ़ जिला शिक्षा और खेलों में पूरे राजस्थान में अपनी अलग पहचान रखता है और भटनेर किंग्स क्लब जैसे सामाजिक संगठन युवाओं को मंच देने का कार्य कर रहे हैं। भटनेर किंग्स क्लब के संरक्षक आशीष विजय और अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल ने बताया कि भटनेर किंग्स क्लब की ओर से भटनेर प्रीमियर लीग करवाने का उद्देश्य आमजन का खेलों से जुड़ाव रखना है। उन्होंने बताया कि खेल ही एक ऐसा माध्यम है जिसके जरिए तनाव कम किया जा सकता है। इस प्रीमियर लीग से इकट्ठा होने वाली धनराशि गौसेवा और सामाजिक कार्यों में लगाई जाएगी। क्लब प्रवक्ता रोहित अग्रवाल ने बताया कि बीपीएल-4 में कुल 12 टीमों के 216 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। पांच दिवसीय आयोजन का समापन गुरुवार को फाइनल मुकाबले के साथ होगा। उन्होंने बताया कि बीपीएल सीजन-4 में आशीष वॉरियर्स के कप्तान शुभम कत्याल, कुलभूषण इलेवन स्टार के कप्तान डॉ. पुनीत जैन, करण ब्लास्टर्स के कप्तान आशीष सक्सेना, रवि नाइट राइडर्स के कप्तान साहिल खुंगर, तिवाड़ी टाइगर्स के कप्तान कपिल गोयल, राठी डेयर डेविल्स के कप्तान पंकज शेखावत, सतनाम मास्टर्स के कप्तान मनप्रीत सिंह, सतविन्द्र राइजिंग स्टार के कप्तान एडवोकेट गणेश गिल्होत्रा, गुरप्रीत किंग्स के कप्तान विकास भनोत, रोहित सुपर स्टार के कप्तान सोनू गजरा, विनोद चोटिया चैलेंजर के कप्तान सुनील नंदा, गजेन्द्र रॉयल्स के कप्तान गोपाल राम हैं।

Naad News
Author: Naad News

Leave a Comment

READ MORE

What does "money" mean to you?
  • Add your answer