NEWS

स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के लिए किया प्रेरित

– अंग दान की बताई विशेष महत्ता
हनुमानगढ़। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंटस ऑफ इण्डिया की हनुमानगढ़ ब्रांच की ओर से टाउन के रॉयल पैराडाइज पैलेस में दो दिवसीय अंगदान, स्वास्थ्य जागरूकता, वरिष्ठ सदस्यों का सम्मान और देखभाल, दीपावली स्नेह मिलन व खेलकूद प्रतियोगिता जैसे कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को अंगदान व स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. प्रताप सिंह शेखावत की ओर से किया गया। इस मौके पर डॉ. शेखावत ने मौजूद नागरिकों को तनाव मुक्त जीवन जीने व अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया तथा अंग दान की विशेष महत्ता बताई। इसके उपरांत आयोजित हुए प्रथम पारिवारिक मिलन समारोह के दौरान मनोरंजन के लिए कई गेम्स, डांस कार्यक्रम हुए। इनका संचालन सीए सोनल कोचर व सीए लविशा मूंदड़ा ने किया। ब्रांच चेयरमैन सीए पीके कोचर ने बताया कि चार्टर्ड अकाउंटेंटस डे (1 जुलाई 2023) के दिन से उनके इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंटस ऑफ इण्डिया ने अपने 75वें वर्ष में प्रवेश किया था। इंस्टीट्यूट ने इस 75वें वर्ष में साल भर चलने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की एक विशेष योजना बनाई थी। उसी कड़ी में दो दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर वाइस चेयरमैन जेपी हिसारिया, एक्जीक्यूटिव मेम्बर जेसी शर्मा, ट्रेजरर रोहित मूंदड़ा, सीआईसीएएसए चेयरमैन जिनेन्द्र कोचर, योगेश गौड़, भूपेंद्र बलाडिय़ा, साहिल गोयल, विनय जिन्दल, अंकुश व शशांक सिंगला, माणिक बंसल, गौरव बाघला, हर्ष जिन्दल, संजय सिहाग, सुशील मित्तल, यश मितल, अमित गुप्ता, मीनु गुप्ता, सुमित गुप्ता, वीनु गुप्ता, रमन गर्ग, वासुदेव पारीक, ललित गर्ग, सुमित गर्ग, गीतांजली, प्रियंका, रूचि आदि मौजूद थे।

Naad News
Author: Naad News

Leave a Comment

READ MORE

What does "money" mean to you?
  • Add your answer