NEWS

सीसीटीवी कैमरों का गलत इस्तेमाल करने का आरोप

– मोहल्लावासियों ने पुलिस अधीक्षक से की शिकायत
हनुमानगढ़। हाउसिंग बोर्ड के वाशिंदों ने अपने मोहल्ले में रहने वाले एक परिवार के सदस्यों पर सीसीटीवी कैमरों का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए बुधवार को इसकी लिखित शिकायत पुलिस अधीक्षक से की। मोहल्लावासियों ने उचित कार्यवाही करने एवं गलत तरीके से लगाए गए सीसीटीवी कैमरे हटवाने की मांग की। वार्ड 6, गली नम्बर 3, हाउसिंग बोर्ड के वाशिंदों ने बताया कि वे अपने मोहल्ले में रहने वाले जोधाराम, अर्जुनराम पुत्र जोधाराम, कन्हैया पुत्र जोधाराम एवं जोधाराम की पत्नी से परेशान हैं। यह सभी मोहल्लावासियों के साथ आए दिन झगड़ा करते हैं। किसी न किसी बात का बहाना बनाकर गाली-गलौज करते हैं। इन्होंने मोहल्ले वालों के घर की तरफ सीसीटीवी कैमरे लगा रखे हैं। इससे मोहल्लावासियों की निज्जता भंग होती है। इनसे कई बार समझाइश कर कैमरे हटवाने को कहा गया परन्तु उल्टा ये लोग झगड़े को उतारु हो जाते हैं। अर्जुनराम जो कि रेलवे पुलिस का कर्मचारी है, वह पुलिस में होने का हवाला देकर धमकियां देता है। बच्चे गली में खेलते हैं तो बच्चों को भी डराते-धमकाते हैं। इनके खिलाफ पूर्व में जंक्शन पुलिस थाना में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई गई थी। तब इन्होंने अपनी गलती मानते हुए राजीनामा कर लिया व कैमरे हटवाने की बात तय हुई। इस पर इन्होंने एक बार कैमरे हटा दिए परन्तु अब दोबारा कैमरे लगा लिए हैं। यह लोग सीसीटीवी कैमरों का गलत उपयोग करते हैं। इन्होंने गली में बनी सरकारी नाली पर भी अवैध कब्जा कर रखा है। गली में जब मोहल्लावासी किसी वाहन पर कोई सामान मंगवाते हैं तो तो ये रोक लेते हैं एवं वाहन चालकों को धमकी देते हैं। मोहल्लावासी इनकी हरकतों से परेशान व भयभीत हैं। ये लोग उनके बच्चों के साथ कभी भी कोई भी अप्रिय घटना कारित कर सकते हैं। सीसीटीवी कैमरों में फोटो-वीडियो रिकॉर्ड कर गलत उपयोग कर सकते है। मोहल्लावासियों ने भविष्य में कोई अनहोनी न हो, इसके लिए उचित कार्यवाही करने एवं गलत तरीके से लगाए गए सीसीटीवी कैमरे हटवाने की मांग की। इस मौके पर अविनाश बंसल, प्रवीण कुमार, विनोद कुमार, विजय कुमार, रमेश कुमार, तरसेम शर्मा, विक्की, शुभम, विक्रम खत्री आदि मौजूद थे।

Naad News
Author: Naad News

Leave a Comment

READ MORE

What does "money" mean to you?
  • Add your answer