NEWS

कमेटी गठित कर दोबारा सर्वे करवाने की मांग

– साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए समयावधि बढ़ाने की भी रखी मांग
हनुमानगढ़। टिब्बी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत गुडिया के करीब एक दर्जन ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी पर उनके भूखण्डों का गलत रुप से सर्वे करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने कमेटी गठित कर दोबारा सर्वे करवाने व साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए समयावधि बढ़ाने की मांग की है। इस संबंध में ग्रामीणों ने मंगलवार को जिला कलक्टर और जिला परिषद सीईओ को ज्ञापन सौंपा। गांव गुडिया निवासी व ब्लॉक 17 से डायरेक्टर लियाकत अली ने बताया कि उसके अलावा गांव के मकसूद अहमद, याकूब मोहम्मद, मुमताज, अजमत उल्ला, अकरम अली, अली हसन, रियासत अली, जिया उल हक, अब्दुल खालिक के ग्राम पंचायत गुडिया में अपने-अपने कब्जाशुदा भूखण्ड हैं। ग्राम पंचायत के तत्कालीन सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी की ओर से अपने राजनैतिक स्वार्थांे के वशीभूत होकर उनके कब्जाशुदा व्यक्तिगत भूखण्डों को सार्वजनिक भूमि सहकारी गौण मंडी, सामुदायिक भवन, मुस्लिम सामुदायिक भवन व ग्राम पंचायत भूमि दर्ज करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी कारण ग्राम पंचायत के सूचना पट्ट पर ई-मैप व प्रोपर्टी कार्ड क्रमांक प्रपत्र सूची का प्रकाशन जान-बूझकर देरी से किया गया है। ऐसी स्थिति में वे अपने-अपने एतराजात व साक्ष्य प्रस्तुत करना चाहते हैं। इसके लिए समय बढ़ाए जाने का अनुतोष प्राप्त करना चाहते हैं। उन्होंने ग्राम पंचायत गुडिया के ग्राम विकास अधिकारी के समक्ष भी इस संबंध में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया था कि वे अपने-अपने भूखण्डों के सम्बन्ध में अपने-अपने एतराज व साक्ष्य एकत्रत कर प्रस्तुत करना चाहते हैं जिसके लिए समय दिया जाना विधि सम्मत है लेकिन ग्राम विकास अधिकारी की ओर से समय बढ़ाने से मना कर दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत के सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी की ओर से उनके भूखण्डों का गलत रुप से सर्वे किया गया है। इसलिए उनके भूखण्डों का कमेटी गठित कर दोबारा सर्वे करवाया जाए। साथ ही उन्हें इस प्रकरण में अपने-अपने साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए उचित अवसर प्रदान करने के लिए नियत समयावधि को 10 दिन अतिरिक्त बढ़ाए जाने का आदेश पारित किया जाए।

Naad News
Author: Naad News

Leave a Comment

READ MORE

What does "money" mean to you?
  • Add your answer