NEWS

ऑनलाइन ठगी गई 45 हजार 999 रुपए की राशि रिकवर

– दो अलग-अलग मामलों में नोहर पुलिस के हाथ लगी सफलता
हनुमानगढ़। नोहर पुलिस ने ऑनलाइन साइबर फ्रॉड के दो मामलों में परिवादियों को ऑनलाइन ठगी गई 45 हजार 999 रुपए की राशि रिकवर करवाई है। एक परिवादी को 15 हजार 999 रुपए जबकि दूसरे को 30 हजार रुपए की राशि रिकवर करवाई गई है। पुलिस के अनुसार 4 अक्टूबर को अकरम पुत्र मोहम्मद याकूब निवासी गांव भूकरका ने नोहर पुलिस थाना में रिपोर्ट पेश की कि उसके मोबाइल फोन पर अनजान व्यक्ति ने पत्नी की डिलीवरी होने के नाम पर जननी सुरक्षा राशि देने के नाम पर ऑनलाइन ओटीपी लेकर 15 हजार 999 रुपए का क्रॉड कर लिया। परिवादी ने मोबाइल फोन के जरिए नोहर पुलिस थाना में कार्यरत कांस्टेबल विजयसिंह से सम्पर्क किया व साइबर क्राइम पोर्टल हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर शिकायत दर्ज करवाई। तत्पश्चात साईबर पोर्टल पर कार्यरत कांस्टेबल विजयसिंह व जयसिंह ने इस मामले में कार्यवाही करते हुए सर्वप्रथम साइबर पोर्टल पर प्राप्त शुदा परिवाद पर परिवादी के खाते से स्थानान्तरित हुई राशि का ट्रेस किया। पत्राचार कर 15 हजार 999 रुपए की सम्पूर्ण राशि परिवादी के खाते में जमा करवा दी। राशि वापस जमा होने पर प्रार्थी ने पुलिस थाना का आभार जताया। इसी प्रकार 23 सितम्बर को गौरव जांगिड़ (22) पुत्र हेतराम जांगिड़ ने रिपोर्ट दी कि उसके मोबाइल फोन पर अनजान व्यक्ति ने रेंटिंग देने के नाम पर 43 हजार रुपए का फ्रॉड कर लिया। परिवादी के थाना में पहुंचते ही सर्वप्रथम साइबर क्राइम पोर्टल हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर शिकायत दर्ज करवाई। इस पर साइबर पोर्टल पर कार्यरत कांस्टेबल विजयसिंह व जयसिंह ने इस मामले में कार्यवाही करते हुए साइबर पोर्टल पर प्राप्त शुदा परिवाद पर परिवादी के खाते से स्थानांतरित हुई राशि को ट्रेस किया। होल्डशुदा राशि को अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नोहर अजय कुमार पूनिया के आदेशानुसार 30 हजार रुपए की राशि परिवादी के खाते में जमा करवाई। शेष राशि को रिकवर करने का प्रयास जारी है। राशि वापस जमा होने पर परिवादी ने पुलिस थाना का आभार जताया।

Naad News
Author: Naad News

Leave a Comment

READ MORE

What does "money" mean to you?
  • Add your answer