NEWS

कांग्रेस प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन, निकाला रोड शो

– जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए कांग्रेस सरकार रिपीट करने का आह्वान
हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी व वर्तमान विधायक चौधरी विनोद कुमार के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन शुक्रवार को जंक्शन में टाउन रोड पर हुआ। जिला कविता मेघवाल की ओर से चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया। कार्यालय उद्घाटन के बाद कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी विनोद कुमार को खुली जीप में बैठाकर शहर में रोड शो निकाला गया। रोड शो के दौरान जगह-जगह कांग्रेस प्रत्याशी का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इससे पहले चुनाव कार्यालय के उद्घाटन मौके पर आयोजित कार्यक्रम में पंचायत समिति के पूर्व प्रधान दयाराम जाखड़, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुरेन्द्र दादरी, मनीष धारणिया, ज्ञानवेन्द्र शर्मा, गुरमीत सिंह चन्दड़ा, प्रकाश जैन, अश्विनी पारीक, रामेश्वर चांवरिया, हरप्रीत ढिल्लों सहित कई अन्य कांग्रेस नेता-पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि विधायक चौधरी विनोद कुमार के प्रयासों से ही हनुमानगढ़ सिटी शिक्षा नगरी के रूप में विकसित हुई है। मेडिकल कॉलेज, कन्या महाविद्यालय, महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय, नर्सिंग कॉलेज, गांवों में सबसे अधिक उच्च माध्यमिक विद्यालय क्रमोन्नत होने सहित अनेकों ऐसे आयाम स्थापित हुए हैं, जिससे क्षेत्र के बच्चों को हनुमानगढ़ में आधुनिक शिक्षा प्राप्त करना आसान हो गया है। कांग्रेस सरकार ने प्रत्येक घर की महिला को मोबाइल फोन, प्रत्येक बुजुर्ग को 1 हजार रुपए पेंशन, चिरंजीवी बीमा योजना के तहत 25 लाख रुपए तक का चिरंजीवी बीमा, 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा, पशुपालकों के लिए कामधेनु बीमा योजना सहित अनेकों ऐसी योजनाओं के माध्यम से हर वर्ग को लाभान्वित किया है। वक्ताओं ने कहा कि अगर भविष्य में भी इन जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए जनता को दोबारा कांग्रेस पार्टी के हाथों में सत्ता सौंपनी होगी।

Naad News
Author: Naad News

Leave a Comment

READ MORE

What does "money" mean to you?
  • Add your answer