NEWS

मॉक ड्रिल के जरिए परखा तैयारियों को

– चीन में श्वसन रोग के मामलों में वृद्धि को देखते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट
हनुमानगढ़। चीन में बच्चों में श्वसन रोग के मामलों में वृद्धि को देखते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रासिंह की ओर से मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा कर प्रदेश के चिकित्सा प्रबंधन को अलर्ट किया गया था। उन्होंने प्रदेश भर में संक्रामक रोगों की सर्विलेंस एवं रोकथाम के लिए चिकित्सा प्रबंधन को पूरी सतर्कता के साथ कार्य करने, सभी चिकित्सा संस्थानों में जांच, दवा, उपचार आदि के समुचित इन्तजाम सुनिश्चित करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। साथ ही तीन दिन में एक्शन प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। इन निर्देशों की पालना में बुधवार को राजस्थान के सभी जिला अस्पतालों एवं उप जिला अस्पतालों में मॉक ड्रिल रखी गई। मॉकड्रिल के दौरान बेड, जांच, दवा, एम्बुलेंस, मानव संसाधन एवं आवश्यक उपकरणों आदि की मॉनिटरिंग की गई। इसके जरिए यह जांचा-परखा गया कि उपलब्ध संसाधन अच्छी तरह से काम कर रहे हैं या नहीं। स्टाफ मुस्तैद है या नहीं। जिला अस्पतालों में सीएमएचओ एवं उप जिला अस्पतालों में आरसीएचओ-डिप्टी सीएमएचओ की देखरेख में मॉक ड्रिल हुई। इन निर्देशों के बाद बुधवार को हनुमानगढ़ के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी अलर्ट नजर आए। इसके तहत टाउन के राजकीय जिला चिकित्सालय में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा की मौजूदगी में मॉक ड्रिल हुई। सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि चीन में बच्चों में श्वसन रोग के मामलों में वृद्धि को देखते हुए भविष्य की तैयारियों को लेकर मॉक ड्रिल रखी गई। जिले में अगर उक्त तरह की स्थिति पैदा होती है तो उससे निपटने के लिए चिकित्सा प्रबंधन पूरी तरह से मुस्तैद है। जिला अस्पताल में चार ऑक्सीजन प्लांट हैं। इनमें से एक को छोडक़र तीन ऑक्सीजन प्लांट सुचारू रूप से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि फिलहाल देश में इस बीमारी का एक भी मामला सामने नहीं आया है। फिर भी एहतियातन चिकित्सा तंत्र को मजबूत रखने की दृष्टि से सजगता बरती जा रही है। अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रासिंह के निर्देशों पर इस बीमारी से बचाव एवं उपचार आदि व्यवस्थाओं के लिए 3 दिन में एक्शन प्लान तैयार किया जा रहा है। अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन, जांच, दवा, उपचार, मानव संसाधन एवं अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता की प्रभावी मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जा रही है।

Naad News
Author: Naad News

Leave a Comment

READ MORE

What does "money" mean to you?
  • Add your answer