NEWS

खेत पड़ोसियों ने की मारपीट, छीना मोबाइल फोन

– पिता-पुत्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
हनुमानगढ़। खेत में कार्य कर रहे अधेड़ के साथ खेत पड़ोसी की ओर से मारपीट करने, बीच-बचाव करने आए अधेड़ के बेटों के साथ भी मारपीट कर मोबाइल फोन छीनने का मामला सामने आया है। इस संबंध में सदर पुलिस थाना में पिता-पुत्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार हंसराज (55) पुत्र लादूराम जाट निवासी डबलीबास पेमा ने लिखित रिपोर्ट पेश की कि उसकी जमीन 14 जेआरके (ए) में है। उसका खेत पड़ौसी जगदीश पुत्र साहबराम जाट बदमाश प्रवृत्ति का व्यक्ति है। 15 नवम्बर की दोपहर करीब 12 बजे वह अपने खेत में काम कर रहा था। तभी सरजीत उसके साथ बेवजह गाली-गलौज करने लगा। जब उसने ऐसा करने से रोका तो सरजीत उसे जबरन गले से पकडक़र अपने खेत में ले गया और थाप-मुक्कों से मारपीट शुरू कर दी। तभी मौके पर उसका पुत्र शिवकुमार व नन्दलाल वगैरा आ गए। जब इन्होंने बीच-बचाव किया तो मनीष पुत्र जगदीश, अभिषेक पुत्र जगदीश आ गए। इन्होंने उसके पुत्र शिवकुमार के साथ थाप-मुक्कों से मारपीट शुरू कर दी। मनीष ने उसके पुत्र शिवकुमार का गला घोंटकर मारने की कोशिश की व शिवकुमार का मोबाइल फोन छीन लिया। हंसराज के अनुसार इससे पूर्व 30 जुलाई को इन लोगों ने उसके खेत में खड़ी ग्वार की फसल में जबरन पानी छोड़ दिया था। इससे उसकी तकरीबन 50 हजार रुपए की फसल खराब हो गई थी। तब उसने इस संबंध में सदर पुलिस थाना में लिखित शिकायत की थी। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होने के कारण इन लोगों के हौसले बुलन्द हैं। वे उसे व उसके परिवार को धमकी दे रहे हैं कि कोई उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकता। पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई लालचन्द को सौंपी है।

Naad News
Author: Naad News

Leave a Comment

READ MORE

What does "money" mean to you?
  • Add your answer