NEWS

रोडवेज बस परिचालक के साथ मारपीट, राजकार्य में बाधा उत्पन्न

– लोक परिवहन बस परिचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
हनुमानगढ़। गोलूवाला थाना क्षेत्र में रोडवेज व लोक परिवहन बस के परिचालकों में विवाद हो गया। आरोप है कि लोक परिवहन बस के परिचालक ने रोडवेज बस परिचालक को जातिसूचक गालियां निकाली और उसके साथ मारपीट कर राजकार्य में बाधा उत्पन्न की। इस संबंध में गोलूवाला पुलिस थाना में लोक परिवहन बस परिचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार मनोज कुमार (42) पुत्र लालचंद नायक निवासी 26 पीबीएन पीएस पीलीबंगा ने बताया कि वह राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम लिमिटेड की बस नम्बर आरजे 28 पीए 0970 में परिचालक है। उक्त बस पर चालक कृष्णलाल है। वे बुधवार को श्रीगंगानगर से बस लेकर सूरतगढ़ जा रहे थे। जैसे ही वे सुबह 8.50 बने कैंचियां बस स्टैंड पहुंचकर बस से सवारियां उतारने व चढ़ाने लगे। उसी समय उनकी बस के पीछे राजस्थान लोक परिवहन बस नम्बर आरजे 13 पीए 5778 में कार्यरत परिचालक विवेक जाट आया। विवेक जाट आते ही उसे कहने लगा कि तू बस को 8.55 बजे रवाना कर लेना। तब उसने कहा कि मेरा कैंचियां से रवाना होने का समय 9 बजे का है, पहले क्यों रवाना हूं। यह बात सुनते ही विवेक जाट आवेश में आ गया तथा जातिसूचक गालियां निकालते हुए कहने लगा कि मैं तेरी टांगें तोड़ दूंगा। इतना कहते ही विवेक जाट ने उसे पकड़ कर बस से नीचे उतार लिया और ताबड़तोड़ थाप-मुक्कों से मारपीट करने लगा। जान से मारने की धमकी दी। मौके पर चालक कृष्णलाल व काफी लोग आ गए। इन्होंने बड़ी मुश्किल से छुड़ाया नहीं तो विवेक जाट उसे जान से मार देता। मनोज कुमार के अनुसार विवेक जाट व भागीरथ उन्हें काफी समय से तंग-परेशान कर रहे हैं। पुलिस ने जातिसूचक गालियां निकाल कर अपमानित करने, मारपीट कर राजकार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। जांच एससीएसटी सैल सीओ हनुमानगढ़ पुष्पेन्द्र सिंह कर रहे हैं।

Naad News
Author: Naad News

Leave a Comment

READ MORE

What does "money" mean to you?
  • Add your answer