NEWS

पीएचसी दीनगढ़ व पीएचसी गंधेली अब क्वालिटी सर्टिफाइड

– तीन साल में चिकित्सा संस्थान को प्रोत्साहन स्वरुप मिलेंगे 9 लाख रुपए
हनुमानगढ़। जिले में खण्ड संगरिया के गांव दीनगढ़ का प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व खण्ड रावतसर के गांव गंधेली का प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अब राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन सर्टिफिकेशन (एनक्यूएएस) युक्त चिकित्सा संस्थान बन गया है। तीन साल में इन चिकित्सा संस्थानों को प्रोत्साहन स्वरुप 9 लाख रुपए मिलेंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि जिला कलक्टर रुक्मणि रियार सिहाग के मार्गदर्शन में जिले के 11वें व 12वें संस्थान रूप में पीएचसी दीनगढ़ व पीएचसी गंधेली एनक्यूएएस सर्टिफाइड बनी हैं। उन्होंने बताया कि पीएचसी दीनगढ़ व पीएचसी गंधेली का एनक्यूएएस सर्टिफिकेशन होने से प्रतिवर्ष तीन लाख रुपए तीन साल तक कुल 9 लाख रुपए प्रोत्साहन स्वरुप मिलेंगे। सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने एसीएमएचओ डॉ. रवि खीचड़ एवं समस्त स्टाफ को जिले में अब तक 12 चिकित्सा संस्थानों का एनक्यूएएस सर्टिफिकेशन होने पर बधाई दी। सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने कहा कि एसीएमएचओ, एनक्यूएएस के नोडल अधिकारी एवं संगरिया बीसीएमओ डॉ. रवि खीचड़ एवं रावतसर बीसीएमओ डॉ. मनिन्द्र सिंह के नेतृत्व में पीएचसी दीनगढ़ प्रभारी डॉ. विकास मंडा, डॉ. काजल मक्कड़, फार्मासिस्ट हरपिन्द्र सिंह, नर्सिंग ऑफिसर सद्दाम हुसैन, फार्मासिस्ट कृष्णा देवी, नर्सिंग ऑफिसर सुनीता, सीएचओ योगिता शर्मा, हैल्थ वर्कर सतवीर कौर, हैल्थ वर्कर अमर कौर, एएलटी नरेन्द्र कुमार, डीईओ बिन्टू राम एवं हैल्पर दिनेश सहित स्टाफ का सहयोग रहा। इसी तरह पीएचसी गंधेली प्रभारी डॉ. मनीष शर्मा, नर्सिंग ऑफिसर सीता, नर्सिंग ऑफिसर कविता, नर्सिंग ऑफिसर गुरप्रीत कौर, फार्मासिस्ट शिवप्रकाश, एलटी पवन कुमार, हैल्थ वर्कर मनफूल देवी, हैल्थ वर्कर अनिता, लैब हैल्पर लीलू पूरी, हैल्थ अभिसेन सहित स्टाफ का सहयोग रहा। डॉ. रवि खीचड़ ने बताया कि जिला क्वालिटी टीम में आयुष चिकित्सक देवेन्द्र कुमार, नर्सिंग ऑफिसर सरोज बाला, नर्सिंग ट्यूटर राज औलख ने सराहनीय प्रयास किए। इसकी बदौलत पीएचसी दीनगढ़ व पीएचसी गंधेली को यह सर्टिफिकेशन मिल सका। उन्होंने बताया जिले में अब एमजीएम जिला अस्पताल, पीएचसी खोथांवाली, सीएचसी रावतसर, उपजिला अस्पताल नोहर, पीएचसी अजीतपुरा, सीएचसी संगरिया, पीएचसी घेऊ, पीएचसी सिलवाला खुर्द, पीएचसी मिर्जावाली मेर, पीएचसी जिगासरी छोटी, पीएचसी दीनगढ़ व पीएचसी गंधेली सर्टिफाइड चिकित्सा संस्थान बन गए हैं।

Naad News
Author: Naad News

Leave a Comment

READ MORE

What does "money" mean to you?
  • Add your answer