NEWS

राजकीय सम्प्रेषण गृह का किया निरीक्षण

– नवज्योति विकलांग कल्याण एवं पुर्नवास संस्थान में विधिक जागरूकता कार्यक्रम
हनुमानगढ़। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर की ओर से प्रेषित स्टेट एक्शन प्लान की पालना में जंक्शन के नवज्योति विकलांग कल्याण एवं पुर्नवास संस्थान में अंतरराष्ट्रीय विकलांग दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) धनपत माली ने कहा कि समाज के विकलांग व्यक्तियों को समाज में बराबरी का अवसर उपलब्ध करवाने और उनके अधिकारों के प्रति उन्हें और अन्य लोगों को जागरूक किया जाना चाहिए। ताकि विकलांगों को सामान्य नागरिकों के समान ही सामाजिक-आर्थिक विकास का लाभ प्राप्त हो सके। इसके बाद सचिव धनपत ने राजकीय किशोर एवं सम्प्रेषण गृह का निरीक्षण किया। राजकीय किशोर एवं सम्प्रेषण गृह की कार्य प्रणाली, संधारित किए जाने वाले रजिस्टरों तथा पत्रावलियों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बालकों से उन्हें मिलने वाली सुविधाओं एवं मनोरंजन के लिए खेल आदि की व्यवस्थाओं और उन्हें मिलने वाले खाने आदि की गुणवत्ता की भी जानकारी ली। तथा विधि से संघर्षरत बालकों को उनके अधिकारों, नि:शुल्क विधिक सहायता व बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं और उनके संरक्षण के लिए विधिक सेवाएं के बारे में जानकारी दी।

Naad News
Author: Naad News

Leave a Comment

READ MORE

What does "money" mean to you?
  • Add your answer