NEWS

पाला पढऩे की संभावना, लगातार खेत निरीक्षण की सलाह

– कृषि विभाग के फील्ड कार्मिकों की मासिक कार्यशाला का आयोजन
हनुमानगढ़। कार्यालय सहायक निदेशक कृषि विस्तार में सोमवार को कृषि विभाग के फील्ड कार्मिकों की मासिक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जिले के जोन डायरेक्टर रमेश बराला, मल्टी परीक्षण प्रयोगशाला प्रभारी डॉ. जीएस सिद्धू सहित विभागीय अधिकारी, फील्ड के कृषि पर्यवेक्षक व सहायक कृषि अधिकारी मौजूद रहे। कार्यशाला में मुख्य रूप से विभागीय गतिविधियों के साथ-साथ फसलों की स्थिति, बुवाई का आंकलन, कीट रोग व्याधियों के निराकरण के संबंध में चर्चा की गई। इसके अलावा विभागीय फसल कटाई प्रयोग के प्रपत्र, बुवाई सूचना, केएसके के बिजली-पानी के बिल, पीएल नकद भुगतान के फॉर्म, आयकर गणना, कृषि यंत्र/तारबंदी कार्यक्रम की प्रगति रिपोर्ट, सरसों, चना एवं जौ प्रदर्शन की कृषक श्रेेणीवार प्रगति, डिग्गी/फार्म, पौण्ड/पाइप लाइन प्रगति, मुख्यमंत्री बीज स्वावलंबन योजना की प्रगति, प्रमाणित बीज वितरण आदि पर चर्चा की गई। सहायक निदेशक कृषि विस्तार बीआर बाकोलिया ने बताया कि प्रत्येक वर्ष प्रत्येक सीजन में मिट्टी परीक्षण के लिए नमूने एकत्रित करने होते हैं। प्रत्येक ग्राम पंचायत का टारगेट होता है। लेकिन अबकी बार इस कार्यक्रम को ऑनलाइन किया गया है। इसको लेकर कुछ दिक्कत आ रही है। उस बारे में कार्यशाला में फील्ड स्टाफ को अवगत करवाया गया है। उन्होंने बताया कि रबी के लिए सभी फसलों की बिजाई का कार्य तकरीबन पूर्ण हो चुका है। लेकिन गेहूं की बिजाई कुछ देरी से हो रही है। 15-20 दिसम्बर तक गेहूं की बुवाई का कार्य पूर्ण होने की उम्मीद है। सहायक निदेशक कृषि विस्तार बाकोलिया ने किसानों से अपील करते हुए बताया कि मौसम के उतार-चढ़ाव के कारण आने वाले दिनों में पाला पडऩे की संभावना बढ़ सकती है। इसलिए लगातार अपने खेत में निरीक्षण करते रहें। पाला पडऩे की स्थिति में हल्की सिंचाई दें। खेत के आसपास धुआं करें। इसके अलावा 0.1 प्रतिशत गंधक व तेजाब का छिडक़ाव करें।

Naad News
Author: Naad News

Leave a Comment

READ MORE

What does "money" mean to you?
  • Add your answer