NEWS

वंचित बच्चों को घर-घर जाकर पिलाई दवा

हनुमानगढ़। उप-राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के दूसरे दिन सोमवार को चिकित्सा विभाग के स्वास्थ्य कर्मियों की ओर से बूथ पर दवा पीने से वंचित रहे 0 से 5 साल तक के बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाई गई। मंगलवार को तीसरे दिन भी स्वास्थ्य कर्मी घर-घर पहुंचेंगे और ऐसे बच्चों को दवा पिलाने का कार्य करेंगे जो सोमवार को भी अपने घर पर नहीं मिले। सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि उप-राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के पहले दिन रविवार को जिले में कुल 1105 बूथों पर 0 से 5 साल तक के 1 लाख 59 हजार बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाई गई थी। किसी भी कारणवश बूथ पर न पहुंचने वाले बच्चों को सोमवार को स्वास्थ्य कर्मियों की ओर से घर-घर जाकर दवा पिलाई गई। मंगलवार को भी घर-घर जाकर वंचित पांच साल तक के बच्चों को दवा पिलाई जाएगी। तीन दिवसीय अभियान के दौरान जिले के 2 लाख 15 हजार 644 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है।

Naad News
Author: Naad News

Leave a Comment

READ MORE

What does "money" mean to you?
  • Add your answer